स्कूल ऑफ्टर स्कूल कार्यक्रम: कक्षा 10वीं और 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए पहल, सप्ताह में पांच दिन लगेंगी लाइव कक्षाएं घर बैठे भी लाइव कक्षाओं में पढ़ सकेंगे बोर्ड के विद्यार्थी
बीकानेर. नामचीन कोचिंग संस्थाओं की ऑनलाइन क्लास की तर्ज पर शिक्षा विभाग ने भी पहल की है। इसमें घर बैठे विद्यार्थी ऑनलाइन क्लास में शामिल होकर अपना पिछड़ा पाठ्यक्रम भी पूरा कर सकेगा और क्लास का रिकॉर्डेड वर्जन देख-सुन कर दोहरा भी सकेगा। इससे जहां उसका शिक्षण स्तर ऊपर उठेगा, वहीं बोर्ड के रिजल्ट पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने इस व्यवस्था को स्कूल ऑफ्टर स्कूल नाम दिया है।
विभाग की पहल से यदि किसी स्कूल में विषय अध्यापक का अभाव है या फिर विद्यार्थी नियमित स्कूल नहीं आ पा रहा है, तो उसे पाठ्यक्रम को पूरा करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। विद्यार्थी इसकी भरपाई लाइव कक्षाओं से कर सकेगा। फिलहाल, यह सुविधा कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए ही उपलब्ध होगी।
रिकॉर्डिंग और डाउनलोड की सुविधा
यू ट्यूब चैनल पर ये कक्षाएं नियत समय पर लाइव रहेंगी। लाइव कक्षा की रिकार्डिंग की सुविधा के साथ ही पूरा सत्र यू ट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध रहेगा। विद्यार्थी एवं शिक्षक कभी भी आवश्यकतानुसार इसे देख कर अध्ययन कर सकेंगे। लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री एवं प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी मिशन ज्ञान ऐप से डाउनलोड की जा सकेगी।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें