10 महात्मा गांधी स्कूल खुलेंगे, शिक्षकों को सताया स्कूल छूटने का डर
झुंझुनूं. जिले के दस सरकारी स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बदल दिया गया है। पूरे राज्य में 108 सरकारी स्कूलों को महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रूपांतरित किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इनके आदेश जारी किए। रूपांतरित स्कूलों में पहली से पांचवीं तक की कक्षाओं में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कराया जाएगा तथा फिर क्रमश: 6 से 12 तक अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण होगा। इस तरह धीरे-धीरे यह स्कूल उच्च माध्यमिक तक पूरी तरह से अंग्रेजी माध्यम के हो जाएंगे। वहीं पहले से स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को अब स्कूल छूटने का डर सता रहा है। क्योंकि पहले से कार्यरत शिक्षकों को अब दूसरी स्कलों में लगाया जाएगा। महात्मा गांधी स्कूलों में साक्षात्कार के माध्यम से चयनित शिक्षकों को लगाया जाएगा।
नवगठित जिलों में यह होगी व्यवस्था
जिन स्कूलों के नाम किसी स्वतंत्रता सेनानी, शहीद या भामाशाह के नाम से हैं, उनका नाम महात्मा गांधी के नाम से नहीं होकर उसी के नाम का रहेगा और वे अंग्रेजी माध्यम के कहलाएंगे। रूपांतरित स्कूलों में से जो स्कूल नवगठित जिले में आ गए हैं, उनके नवगठित जिले का नाम अंकित कर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक मुख्यालय) आदेश जारी कर निदेशालय को इसकी जानकारी भेजेंगे। रूपांतरित स्कूलों में शिक्षण तथा प्रवेश प्रक्रिया का संचालन निदेशालय के 5 जुलाई 23 के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।
झुंझुनूं में यहां खुलेंगे स्कूल
शहीद रामसिंह राउमावि मेघपुर पांथरोली
राजकीय कन्या उप्रावि घरडाना कला
राजकीय कन्या उप्रावि बेरला
पालीराम खेतान राजकीय उप्रावि स्कूल सूरजगढ़
राजकीय प्राथमिक स्कूल सूरजगढ़
राजकीय उप्रावि चारण की ढाणी
राजकीय उप्रावि चौराड़ी आथूनी
राजकीय उप्रावि कुम्हाना जोहड़ कारी
खूबचंद बैजनाथ कजरिया राउमावि काजड़ा
शहीद छाजूसिंह राउमावि चुड़ीना
किस जिले में कितने स्कूल
चित्तौड़गढ़ 1
जालौर 1
नागौर1
राजसमंद 1
चूरू 1
अजमेर 2
बाड़मेर 3
भरतपुर 3
दौसा 5
डूंगरपुर 6
करौली 6
भीलवाड़ा 7
जोधपुर 7
झुंझुनूं 10
अलवर 15
बारां 13,
जयपुर 24
प्राथमिक 32
उच्च प्राथमिक 47
उच्च माध्यमिक 29
इनका कहना है
जिले में दस नए महात्मा गांधी स्कूल खोलने के आदेश आए हैं। जल्द ही शिक्षक लगाकर पढाई शुरू करवाई जाएगी।-सुभाष ढाका, जिला शिक्षा अधिकारी
.jpg)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें