सरकारी स्कूल को 12वीं तक क्रमोन्नत करने की मांग ग्रामीण बोले- 8वीं के बाद 6 KM दूर पढ़ाई करने जाते बच्चे, तालाबंदी कर किया प्रदर्शन
सरकारी स्कूल को 12वीं तक क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने तालाबंदी कर विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के साथ बच्चे भी शामिल हुए और शिक्षा विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। स्कूल में तालाबंदी की शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि परड़ोदास में 8वीं तक सरकारी स्कूल संचालित होती है। इस स्कूल में जोधडास,जालमपुरा, माधोपुरा, कुमावतों का खेडा,परडोदास सहित आस-पास के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। फिलहाल स्कूल में 550 बच्चों का नामांकन है। 8वीं के बाद बच्चों को पढ़ाई करने के लिए 6 किलोमीटर दूर गढवालों का खेड़ा की सरकारी स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। दूरी के कारण 8वीं के बाद माता-पिता बेटियों की पढ़ाई छुड़वा देते हैं।
5 साल से मांग कर रहे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 साल से स्कूल को क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही है। इसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा। ऐसे में ग्रामीणों ने शुक्रवार को स्कूल के मेन गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें