श्रीमाधोपुर में स्वीप गतिविधियों को लेकर संकल्प यात्रा का शुभारंभ:मतदान करवाने के लिए छात्रों से संकल्प पत्र भरवाए, जिले भर में चलेगा अभियान
श्रीमाधोपुर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान स्कूली छात्रों को अभिभावकों से मतदान करवाने के संकल्प पत्र भरवाए गए। उपखंड अधिकारी एवं ईआरओ दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि मतदाता जागरूकता और मतदान प्रतिशत में वृद्धि को लेकर छात्रों से संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। संकल्प पत्र अभियान का शुभारंभ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल श्रीमाधोपुर में किया गया।
कार्यवाहक सीबीईओ विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूली छात्रों से संकल्प पत्र भरवा कर अपने परिवार के मतदाता अभिभावकों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।कार्यक्रम में शिवपाल सिंह शेखावत प्रधानाचार्य, स्कूल के ईएलसी प्रभारी हेमंत कुमार व्याख्याता समेत स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे। बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर और जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी सीकर के आदेश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें