परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

नीमकाथाना में 12 शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस खेलों में ड्यूटी लगाने के बाद मेडिकल लेकर घर बैठे, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश



 नीमकाथाना में 12 शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस खेलों में ड्यूटी लगाने के बाद मेडिकल लेकर घर बैठे, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश

नीमकाथाना खेलों में ड्यूटी लगाने के बाद मेडिकल लेकर घर बैठने के मामले में शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना करने पर 12 शारीरिक शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने कारण बताओ नोटिस दिया है। ड्यूटी पर नही आने में 9 महिला शारीरिक शिक्षक हैं।


डीईओ माध्यमिक राधेश्याम योगी ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल पृथ्वीपुरा श्रीमाधोपुर की शारीरिक शिक्षक मायादेवी, राज. उच्च माध्यमिक स्कूल बालेश्वर पाटन के शारीरिक शिक्षक रणवीर सिंह यादव, राज. उच्च माध्यमिक स्कूल बेगा की नांगल पाटन के शारीरिक शिक्षक कंवरसिंह यादव, राज. उच्च माध्यमिक स्कूल पांख उदयपुरवाटी की शारीरिक शिक्षक उर्मिलादेवी, मेहाड़ा जादूवास खेतड़ी के राज. उच्च माध्यमिक स्कूल की शारीरिक शिक्षक ओमवती भामू को नोटिस दिया गया है।


उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथूसर की शारीरिक शिक्षक सुमनबाई, राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय कंचनपुर श्रीमाधोपुर की अध्यापिका शारदा मीणा, न्योराणा पाटन के राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक शिवकुमार सैनी, राज. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरोली श्रीमाधोपुर की शारीरिक शिक्षक निर्मला बुनकर, राज. उच्च माध्यमिक विद्यालय करणपुरा नीमकाथाना की शारीरिक शिक्षक सुविता, राज उच्च माध्यमिक विद्यालय लिसाड़िया की शारीरिक शिक्षक सीमा मीणा और महात्मा गांधी स्कूल जसरापुर खेतड़ी की शारीरिक शिक्षक निर्मला शामिल है।

नीमकाथाना में 12 शिक्षकों को दिया कारण बताओ नोटिस खेलों में ड्यूटी लगाने के बाद मेडिकल लेकर घर बैठे, जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किए आदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें