महात्मा गांधी स्कूलों में 1836 पूर्व प्राथमिक शिक्षकों को जिले आवंटित
बीकानेर राज्य के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शुरू की गई बाल वाटिकाओं के बच्चों को शिक्षण कराने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधीन कार्यरत 1836 पूर्व प्राथमिक शिक्षकों (एनटीटी) को इन स्कूलों में समायोजित करने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने जिले आवंटित कर दिए हैं। अधिकांश एनटीटी शिक्षकों को कार्यरत जिले में ही समायोजित किया गया है, लेकिन जिन जिलों में पदों की संख्या कम है, वहां से अधिशेष शिक्षकों को उनकी वरिष्ठता तथा उनके दिए गए विकल्प की प्राथमिकता के आधार पर अन्य जिलों में समायोजित किया गया है। जिन 1836 एनटीटी शिक्षको को जिले आवंटित किए गए हैं, उनमें 1582 गैर अनुसूचित क्षेत्र तथा 254 अनुसूचित क्षेत्र के स्कूल शामिल हैं।
जिला स्तर पर 27 को काउंसलिंग : जिन एनटीटी शिक्षकों को जिला आवंटित हुआ है, उनकी काउंसलिंग संबधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से 27 सितंबर को आयोजित की जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी बाल वाटिकाओं में वरीयता के आधार पर उन्हें पदस्थापन देंगे।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें