
अध्यापक लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग शुरू, पहले दिन पहुंचे 242
बीकानेर. राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने के लिए अध्यापक लेवल प्रथम के चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रदेश के सभी जिलों में बुधवार से शुरू हो गई है। यह परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित कराई गई थी। इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश में 21 हजार शिक्षकों के पदों के लिए काउंसलिंग शुरू की गई है। तीन दिन तक काउंसलिंग के बाद 26 सितंबर तक नियुक्ति पत्र तथा पदस्थापन पत्र जारी किए जाएंगे। काउंसलिंग प्रदेश के सभी जिला परिषदों के कार्यालय में शुरू की गई।
प्रथम लेवल के अभ्यर्थियों के साथ-साथ द्वितीय लेवल के अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग की जाएगी। इसमें विषय शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। ऐसी उम्मीद है कि इसी माह लेवल प्रथम तथा द्वितीय के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं पदस्थापन किया जाएगा। काउंसलिंग के पहले दिन दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता, एकल महिला, गंभीर बीमारी, पति-पत्नी प्रकरण, पूर्व सैनिक, सामान्य महिला तथा सामान्य पुरुषों को बुलाया गया है।
बीकानेर में एक अभ्यर्थी रहा गैरहाजिर
बीकानेर में भी जिला स्तर पर काउंसलिंग प्रारंभ हुई। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार रंगा ने बताया कि बीकानेर में पहले दिन 243 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। इसमें से एक अभ्यर्थी गैर हाजिर रहा।दूसरे दिन गुरुवार को 500 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। काउंसलिंंग के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पदमा टिलवानी, प्राचार्य अरविन्द शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें