परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 20 सितंबर 2023

तृतीय श्रेणी लेवल-1 के चयनित अध्यापकों की काउंसलिंग आज से



 तृतीय श्रेणी लेवल-1 के चयनित अध्यापकों की काउंसलिंग आज से

दौसा. राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2022 के अन्तर्गत लेवल 1 एवं लेवल-2 हिन्दी गैर अनुसूचित क्षेत्र में अध्यापक सामान्य/विशेष शिक्षा के पदों पर नवचयनित दौसा जिले केा आवंटित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जिला परिषद सभागार में बुधवार सुबह 9 बजे से शुरू होगी। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम मीना ने बताया कि बुधवार को वरीयता सूची में लेवल-1 के विशेष शिक्षा (एमआर) के 1 से 31, एचआई के 1 से 12, वीआई के 1 से 3 तथा सामान्य शिक्षा के 1 से 252 नंबर तके अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। गुरुवार को लेवल-1 सामान्य शिक्षा के 253 से 504 नंबर तक के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 9 से 10 बजे तक पंजीयन होगा। इसके बाद कांउसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग में अभ्यर्थी को दस्तावेजों का मूल व छायाप्रति का सेट लेकर आना होगा।


इधर, काउंसलिंग की विज्ञप्ति में समय व वरीयता सूची के अनुसार कार्यक्रम प्रकाशित नहीं करने से मंगलवार को अभ्यर्थी परेशान होते रहे। क्रमानुसार कब, कौनसे समय काउंसलिंग होगी, इस संबंध में एक-दूसरे से पूछताछ करते दिखे। दोपहर में विस्तृत कार्यक्रम जारी होने के बाद राहत मिल सकी। वहीं मैरिट के अनुसार इच्छित स्कूल में रिक्त सीट को लेकर भी अभ्यर्थी मेहनत करते दिखे।


वरीयता सूची में इनको मिला लाभ

वरीयता सूची का निर्धारण में 8 श्रेणी के अभ्यर्थियों को लाभ मिला है। इसमें 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग, विधवा एवं परित्यक्ता महिला अभ्यर्थी, एकल महिला (अविवाहित), भूतपूर्व सैनिक, उत्कृष्ट खिलाड़ी, पति या पत्नी आवंटित जिले में कार्यरत, शहीद सैनिकों के आश्रित तथा असाध्य रोगों से पीड़ित अभ्यर्थी के परिजनों को लाभ दिया गया है। इसके बाद महिला अभ्यर्थी तथा शेष अभ्यर्थियों को बोर्ड की मैरिट के क्रमानुसार रखा गया है।


लेवल-2 की 23 को काउंसलिंग

डीईओ ने बताया कि लेवल-2 हिंदी विषय विशेष एवं सामान्य शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 23 सितम्बर को होगी। इसका कार्यक्रम एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि काउंसलिंग के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है।

तृतीय श्रेणी लेवल-1 के चयनित अध्यापकों की काउंसलिंग आज से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें