परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 20 सितंबर 2023

एक हजार सहायक आचार्य हटाए, कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था बेेपटरी

 एक हजार सहायक आचार्य हटाए, कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था बेेपटरी

उदयपुर . प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग और कॉलेज आयुक्तालय की ओर से वर्ष 2021-22 एवं 22- 23 में विद्या संबल योजना शुरू की गई, इसके तहत राजकीय कॉलेजों में एक हजार से अधिक सहायक आचार्यों को नियुक्ति दी। लेकिन उन्हें अब कॉलेजों से कार्यमुक्त कर दिया गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकार ने विद्या संबल योजना को बंद कर दिया है। ऐसे में जहां प्रदेश में एक हजार से अधिक सहायक आचार्य बेरोजगार हो गए हैं, इका सीधा असर कॉलेजों की शिक्षण व्यवस्था पर पड़ रहा है।


प्रदेश के नोडल राजकीय महाविद्यालयों में व्याख्याताओं के पद बड़ी संख्या में रिक्त हैं। इस कारण कॉलेजों की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। छात्र आंदोलन कर व्याख्याता लगाने की मांग कर रहे थे। तब सरकार ने ये योजना शुरू कर यूजीसी नियम 2018 के अनुसार सहायक आचार्य को रिक्त पदों पर नियुक्ति दी थी।


इनका कहना

कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के आदेश पर ही सब कुछ होता है। स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं किया जा सकता है।डॉ.मीना बया, प्राचार्य, राजकीय मीरा गर्ल्स कॉलेज, उदयपुर


सहायक आचार्यों को सिलेबस के आधार पर रिलीव कर दिया जाता है। हमारे यहां चार पोस्ट विद्या संबल योजना में खाली चल रही हैै। आयुक्तालय का आदेश आता है तो फिर उन्हें लगा लिया जाएगा।रमेशचन्द्र, कार्यवाहक प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय झाड़ोल


सूत्रों के अनुसार प्रदेश के नोडल राजकीय महाविद्यालयों में वर्तमान में लगभग 2 हजार से अधिक पद रिक्त चल रहे हैं। सहायक आचार्यों के अनुसार उन्हें जिन महाविद्यालयों से हटाया है। वहां आज भी पद रिक्त हैं। उन्होंने नोडल महाविद्यालयों में विद्या संबल योजना को निरंतर जारी रखने और पुन: नियुक्त करने की आवाज मुखर की है।


पटरी पर आ गई थी शिक्षण व्यवस्था

विद्या संबल योजना के तहत कॉलेजों में लगाए गए सहायक आचार्य के कारण शैक्षणिक व्यवस्था पटरी पर आ गई थी। लेकिन बताया जा रहा है कि मार्च माह में इन्हें मौखिक आदेश के बाद कॉलेजों से मुक्त कर दिया गया। छुट्टियों में तो इसका असर नहीं दिखा, लेकिन शिक्षण सत्र शुरू होने के बाद शैक्षणिक व्यवस्था फिर से बेपटरी हो गई है। सहायक आचार्यों ने कई बार कॉलेज आयुक्त, उच्च शिक्षा मंत्री, प्रमुख शासन सचिव उच्च शिक्षा आदि को अवगत कराया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।


एक हजार सहायक आचार्य हटाए, कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था बेेपटरी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें