परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

शिक्षा विभाग: अब शिक्षक बनेंगे सितारे 2 मिनट का वीडियो अपलोड कर बताने होंगे नवाचार

शिक्षा विभाग: अब शिक्षक बनेंगे सितारे 2 मिनट का वीडियो अपलोड कर बताने होंगे नवाचार

उदयपुर . शिक्षकों के शिक्षण आधारित नवाचारों को दुनिया के सामने लाने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने ‘राजस्थान के शिक्षक सितारे’ कार्यक्रम की पहल की है। इस कार्यक्रम के माध्यम से राजकीय विद्यालयों में दक्षता आधारित शिक्षण को बढ़ावा देने और शिक्षकों में दक्षता आधारित शिक्षण के प्रति समझ विकसित की जा सकेगी। इसके लिए शिक्षकों को अपना दो मिनट का वीडियो तैयार कर अपलोड करना होगा। विशेषज्ञों का पैनल दक्षता की मूल अवधारणा की स्पष्टता, शैक्षणिक अनुप्रयोग और समग्र प्रभावशीलता जैसे मानदंडों के आधार पर वीडियो का मूल्यांकन करेगा।


साथी शिक्षक दे सकेंगे वोट: जानकारी के अनुसार शिक्षण वीडियो के निर्माण में उत्तम प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों का अगले चरण के लिए चयन किया जाएगा। चयनित वीडियो राज्य के सभी शिक्षकों के साथ साझा किया जाएगा, जिससे वे अपने पसंदीदा वीडियो को देखकर मतदान के माध्यम से उनमें से श्रेष्ठ वीडियो का चयन कर सकेंगे। सहकर्मियों के मतदान के आधार पर चयनित शिक्षक को दोबारा वीडियो शूट करने के लिए निदेशालय बुलाया जाएगा। उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों की सराहना के लिए समारोह का आयोजन कर चयनित शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।


शिक्षकों को बतानी होगी विशिष्ट दक्षता

‘राजस्थान के शिक्षक सितारे’ कार्यक्रम में शिक्षक कक्षावार-विषयवार और दक्षतावार वीडियो बनाएंगे। इसमें वे किसी विशिष्ट दक्षता के माध्यम से अपनी नवीन शिक्षण विधियों, प्रभावी पाठ योजनाओं और आकर्षक शिक्षण रणनीतियों का प्रदर्शन करेंगे। विशेषज्ञों का एक पैनल उन्हें अलग-अलग मानदंडों पर परखेगा और चुनिंदा शिक्षकों को अगले चरण के लिए चयनित करेगा। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया में भाग लेने की जानकारी स्कूलों में साझा की है और सोशल मीडिया पर भी इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

शिक्षा विभाग: अब शिक्षक बनेंगे सितारे 2 मिनट का वीडियो अपलोड कर बताने होंगे नवाचार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें