परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 23 सितंबर 2023

37 प्रधानाचार्यों के पदोन्नति परित्याग के आदेश जारी



 37 प्रधानाचार्यों के पदोन्नति परित्याग के आदेश जारी

बीकानेर ,विभागीय पदोन्नति समिति से प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नत किए गए प्रधानाचार्यों में से 37 प्रधानाचार्यों के निर्धारित तिथि तक कार्यग्रहण नहीं करने पर उनकी पदोन्नति परित्याग मानते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने फोरगो के आदेश जारी किए हैं।माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने वर्ष 22-23 की डीपीसी में चयनित इन कार्यग्रहण नहीं करने वाले शिक्षा अधिकारियों की सेवा पुस्तिका में लाल स्याही से इंद्राज करने के निर्देश भी संबंधित नियंत्रण अधिकारी को दिए हैं।


उल्लेखनीय है कि विभागीय पदोन्नति समिति ने 31 मार्च 23 को इन्हें प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत करने की अभिशंषा की थी। इसके बाद विभाग ने काउंसलिंग के जरिए इनके 26 मई को पदस्थापन आदेश जारी करते हुए 24 जून तक कार्यग्रहण करने के निर्देश दिए थे। कुछ शिक्षा अधिकारियों ने निर्धारित तिथि तक कार्यग्रहण नहीं करने तथा कुछ ने पदोन्नति परित्याग करने का प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके आधार पर विभाग ने इनकी पदोन्नति परित्याग मानते हुए 22 सितंबर को आदेश जारी किए हैं।


44 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति

बीकानेर. राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय स्कूलों में शिक्षा विभाग के 44 शिक्षकों की सेवा नियमों के नियम 144 क के तहत प्रतिनियुक्तियां की गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य सरकार के निर्देशानुसार ये प्रतिनियुक्तियां की हैं। इनमें विभिन्न विषयों के वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल प्रथम तथा द्वितीय, शारीरिक शिक्षक तृतीय श्रेणी के शामिल हैं।निदेशक ने संबंधित नियंत्रण अधिकारियों को तुरंत प्रतिनियुक्ति स्थान के लिए कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

37 प्रधानाचार्यों के पदोन्नति परित्याग के आदेश जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें