परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

स्कूली खेलकूद के पदक विजेताओं में वितरित होंगे 4.10 लाख रुपए



 स्कूली खेलकूद के पदक विजेताओं में वितरित होंगे 4.10 लाख रुपए

बीकानेर. पिछले साल राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कुल 4 लाख 10 रुपए का बजट संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारियों को आवंटित किया है। संबंधित जिले के शिक्षा अधिकारी पदक विजेता खिलाड़ियों को ये प्रोत्साहन राशि वितरित करेंगे।


पिछले वर्ष 22-23 की राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में 15 जिलों के कुल 64 खिलाड़ियों ने पदक दिलाए थे। इनमें राज्य के 8 खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक, 20 खिलाड़ियों ने रजक पदक तथा 36 खिलाड़ियों में कांस्य पदक जीते थे। स्वर्ण पदक विजेता प्रत्येक खिलाड़ी को 10 हजार रुपए, रजत पदक विजेताओं को 7 हजार 500 रुपए तथा कांस्य पदक विजेताओं को 5 हजार रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में मिलेगी।


दो स्वर्ण पदक आए थे बीकानेर के हिस्से

राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद में 8 स्वर्ण पदकों में दो -दो चूरू तथा बीकानेर ने तथा जयपुर, नागौर और भीलवाड़ा जिले के एक-एक खिलाड़ी ने गोल्ड मेडल जीता था। राज्य को मिले 20 रजत पदकों में 5 जयपुर जिले को, 3 भरतपुर को, भीलवाड़ा, कोटा, गंगानगर तथा अजमेर जिले को दो-दो और नागौर, चूरू, उदयपुर तथा जोधपुर जिले को एक-एक रजत पदक मिला था। इन प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा 7 कांस्य पदक जयपुर जिले के खिलाड़ियों ने, इसके बाद 5 कांस्य चूरू जिले ने, चार-चार कांस्य पदक जोधपुर और हनुमानगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने, तीन-तीन नागौर तथा श्रीगंगानगर जिले ने, दो-दो कांस्य भीलवाड़ा तथा भरतपुर जिले ने और एक-एक कांस्य बीकानेर, कोटा, उदयपुर, अलवर,टोंक तथा सीकर जिले के खिलाड़ियों ने जीते थे।

स्कूली खेलकूद के पदक विजेताओं में वितरित होंगे 4.10 लाख रुपए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें