परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 2 सितंबर 2023

67 लाख बच्चों के लिए तैयार होगा कंप्यूटर शिक्षा का पाठ्यक्रम ,10 दिन में कमेटी देगी विभाग को रिपोर्ट



 67 लाख बच्चों के लिए तैयार होगा कंप्यूटर शिक्षा का पाठ्यक्रम ,10 दिन में कमेटी देगी विभाग को रिपोर्ट

जयपुर . शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा एक से आठवीं तक के 67 लाख विद्यार्थियों को कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्य परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी 10 दिन में विभाग को रिपोर्ट पेश करेगी। इस कमेटी में एनसीईआरटी के शैक्षिक अधिकारी, आरईआई संस्थाओं के प्रतिनिधि और विषय विशेषज्ञ शामिल किए गए हैं।


रिपोर्ट के आधार पर कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए बेसिक कम्प्यूटर शिक्षा का पाठ्यक्रम तैयार कर लागू किया जाएगा। शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग में सरकार की ओर से बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशकों और वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशकों को नियुक्ति दी गई है। लेकिन उनका अभी तक जॉब प्रोफाइल जारी नहीं किया गया है। विभाग की ओर से इनका जॉब प्रोफाइल भी तैयार किया जा रहा है।


शिक्षक दिवस पर ई एजुकेशन का शुभारंभ

जैन ने बताया कि शिक्षा विभाग राज्य के विद्यार्थियों के लिए ई-नवाचार कर रहा है। इसके तहत शिक्षक दिवस पर 12 हजार से अधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ई-एजुकेशन का शुभारंभ मिशन स्टार्ट कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की विभिन्न पाठ्यक्रमों के पाठवार ऑनलाइन वीडियो तैयार करवाए गए हैं।


67 लाख बच्चों के लिए तैयार होगा कंप्यूटर शिक्षा का पाठ्यक्रम ,10 दिन में कमेटी देगी विभाग को रिपोर्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें