परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 2 सितंबर 2023

स्कूल के कमरे का ताला खुलवाने को लेकर टंकी पर चढ़े प्रतियोगी छात्र

 स्कूल के कमरे का ताला खुलवाने को लेकर टंकी पर चढ़े प्रतियोगी छात्र

जयपुर. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे एक पहल इंडिया संस्थान के दस विद्यार्थी अपनी मांगों को लेकर अलग-अलग तीन थाना क्षेत्रों में पानी की टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़े छात्र शिक्षा विभाग की ओर से राजापार्क पंचवटी सर्कल पर पढ़ने के लिए दिए गए सरकारी स्कूल के कमरे का ताला खुलवाने की मांग कर रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुला लिया। छात्रों का आरोप था कि स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताला लगाया है। रात करीब 10.30 बजे मालवीय नगर टंकी पर चढ़े छात्रों को नीचे उतार लिया गया। अन्य दो जगह के छात्रों को भी देर रात उतार लिया गया।निदेशालय के निर्देश के बाद स्कूल में जगह दी गई है। पानी की टंकी पर चढऩे का मामला सामने आया है। जल्द ही पूरे मामले की जांच करवाएंगे। राजेंद्र कुमार शर्मा (हंस), जिला शिक्षा अधिकारी


छात्र बोले मामला सुलझने तक नहीं उतरेंगे

एक पहल इंडिया संस्थान के छात्रों द्वारा लगाए जा रहे आरोप को बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैने कमरे में ताला नहीं लगाया। इस संस्थान का स्थानीय निवासियों में भारी विरोध था। इन लोगों ने पिछले दिनों सरकारी स्कूल में पेड़ भी काटे थे। इन लोगों की स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ जी के साथ बैठक भी प्रस्तावित थी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे विद्यार्थी शाम को 5.15 बजे ज्योति नगर सहकार मार्ग, गांधी नगर और मालवीय नगर में पानी की टंकियों पर चढ़ गए। उधर मालवीय नगर में एक विद्यार्थी पेट्रोल की बोतल लेकर टॉयलेट में बंद हो गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला।


पढ़ने के लिए दिया था कमरा

विद्यार्थियों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने राजापार्क पंचवटी सर्कल स्थित सरकारी स्कूल का कमरा पढ़ने के लिए दिया था, लेकिन स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस कमरे पर ही ताला जड़ दिया। विद्यार्थियों का कहना है कि जब तक सरकार पूरे मामले को नहीं सुलझाती तब तक टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।


स्कूल के कमरे का ताला खुलवाने को लेकर टंकी पर चढ़े प्रतियोगी छात्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें