परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 16 सितंबर 2023

नहीं होगा सेटअप परिवर्तन, नई भर्ती से प्रारंभिक के साथ माध्यमिक के पद भरेंगे



 नहीं होगा सेटअप परिवर्तन, नई भर्ती से प्रारंभिक के साथ माध्यमिक के पद भरेंगे

राज्य सरकार की मंजूरी के बाद शिक्षा विभाग ने तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2022 में चयनित लेवल वन व लेवल सेकंड के 48 हजार शिक्षकों की पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल प्रदेश में 20 हजार शिक्षकों का सेटअप परिवर्तन नहीं होगा। नई भर्ती के पदस्थापन में प्रारंभिक तथा माध्यमिक दोनों के रिक्त पदों को शामिल किया जाएगा। वहीं रिक्त पद कम होने पर 12वीं व यूजी अंग्रेजी माध्यम से उत्तीर्ण नव चयनित अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग में महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के रिक्त पदों को भी शामिल किया जाएगा। इस संबंध में 10 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी हुई हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में करीब 700 शिक्षक पहले सेटअप परिवर्तन के दायरे में आ रहे थे, लेकिन अब नहीं होगा।


शर्त 6 (3) होने पर वापस प्रारंभिक के स्कूलों में लगेंगे नए शिक्षक-शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में नव चयनित अभ्यर्थियों को इस शर्त पर पदस्थापन देने की मंजूरी दी है कि 6(3) की कार्यवाही होने के बाद सेटअप परिवर्तन से नवचयनित शिक्षकों को वापस प्रारंभिक शिक्षा विभाग  के स्कूलों में भेजा जाएगा।नवचयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश में भी इस शर्त का आवश्यक रूप से उल्लेख भी किया जाएगा।


पद कम होने पर विषय अध्यापकों का लेवल प्रथम के पद पर हो सकेगा पदस्थापन आदेश में इस बात का भी उल्लेख है कि लेवल सेकंड में विज्ञान गणित तथा अंग्रेजी विषय के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की संख्या रिक्त पदों से अधिक होने पर इनका पदस्थापन लेवल प्रथम के रिक्त पदों पर किया जा सकेगा। विषय अध्यापकों के रिक्त पद उपलब्ध होने पर इन शिक्षकों को वापस मूल पद पर पोस्टिंग दी जाएगी। वहीं लेवल वन के अभ्यर्थियों का पदस्थापन लेवल वन पर ही होगा।

नहीं होगा सेटअप परिवर्तन, नई भर्ती से प्रारंभिक के साथ माध्यमिक के पद भरेंगे Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें