परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 16 सितंबर 2023

शिक्षा विभाग शुरू करेगा आफ्टर स्कूल प्रोग्राम, हफ्ते में पांच दिन लाइव कक्षाएं चलेंगी, सुधरेगा बोर्ड रिजल्ट

 

शिक्षा विभाग शुरू करेगा आफ्टर स्कूल प्रोग्राम, हफ्ते में पांच दिन लाइव कक्षाएं चलेंगी, सुधरेगा बोर्ड रिजल्ट

स्कूला बच्चा की पढ़ाई में सुधार के लिए शिक्षा विभाग ने आफ्टर स्कूल प्रोग्राम शुरू किया है, जो इसी माह शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए कंटेंट जुटाए जा रहे हैं। इसकी घोषणा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर की गई थी। इसके माध्यम से स्कूल शिक्षा विभाग एवं मिशन ज्ञान के तहत सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 10 और 12 वीं के स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग के यू-ट्यूब चैनल और ई-कक्षा के माध्यम से सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना शाम 4 से 9 बजे तक ऑनलाइन लाइव कक्षाओं में बोर्ड परीक्षाओं के महत्वपूर्ण विषयों का शिक्षण करवाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में 14 सितंबर को आदेश जारी किए गए हैं।


स्टूडेंट्स के शैक्षिक स्तर व बोर्ड परीक्षा परिणाम में होगा गुणात्मक सुधार : बीईईओ

शिक्षा विभाग के कार्यवाहक ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल आफ्टर स्कूल कार्यक्रम स्टूडेंट्स को स्कूल समय के बाद भी शिक्षण व्यवस्था का अवसर प्रदान करने के मकसद से शुरू किया गया है। विषय शिक्षक का पद रिक्त रहने अथवा टीचर्स या स्टूडेंट्स के अवकाश पर रहने की स्थिति में विषय के शिक्षण को जारी रखने का यह एक प्रयास है। इस कार्यक्रम से स्टूडेंट्स के स्तर एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार हो सकेगा। साथ ही विषय के प्रति स्टूडेंट्स की शंकाओं का समाधान भी हो सकेगा। यह कार्यक्रम कक्षा 10वीं 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए है। कार्यक्रम की लाइव कक्षा के विषयों में प्रथम चरण में कक्षा 10 के गणित, विज्ञान व सामाजिक अध्ययन और कक्षा 12 के गणित, जीव विज्ञान, इतिहास, राजनीति विज्ञान व सामाजिक अध्ययन विषय को शामिल किया गया है।


पीडीएफ मिशन ज्ञान एप से डाउनलोड की जा सकेगी

स्कूल समय के बाद घर पर रहते हुए स्टूडेंट्स लाइव कक्षा ले सकेंगे। लाइव कक्षा का समय सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना सांय 4 से 9 बजे तक रहेगा। ये कक्षाएं ई- कक्षा और यू ट्यूब चैनल पर होंगी। लाइव कक्षा की रिकार्डिंग ई - कक्षा और यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगी, जिसे विद्यार्थी एवं शिक्षक कभी भी आवश्यकतानुसार देखकर अध्ययन कर सकेंगे। लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री एवं प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ मिशन ज्ञान एप से डाउनलोड की जा सकेगी।


विद्यार्थियों को स्कूल मुहैया कराएगा लिंक

लाइव कक्षा के दौरान अध्ययन संबंधी जिज्ञासा स्टूडेंट्स कमेंट बॉक्स में लिख सकेंगे। इसका समाधान कक्षा के दौरान या आगामी कक्षा में विषय विशेषज्ञ टीचर्स करेंगे। इसके लिए श्रीमाधोपुर ब्लॉक की स्कूलों के संस्था प्रधानों को लाइव क्लासेस का लिंक स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराना होगा।

शिक्षा विभाग शुरू करेगा आफ्टर स्कूल प्रोग्राम, हफ्ते में पांच दिन लाइव कक्षाएं चलेंगी, सुधरेगा बोर्ड रिजल्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें