आचार संहिता लगने से पहले तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करे सरकार : शर्मा
धौलपुर ।राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत जिले के पदाधिकारियों ने संबंधित एसडीएम के मार्फत सरकार को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में आचार संहिता लगने से पूर्व शिक्षक तबादलों से प्रतिबंध हटाकर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण प्रारंभ करने,अधिशेष शिक्षकों का समायोजन कराने व शिक्षक संवर्ग की तीन सालों से रुकी हुई पदोन्नतियां शुरू करने की मांगे उठाई।
संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने बताया कि सरमथुरा में ब्लॉक अध्यक्ष संतराम मीणा व महामंत्री भरत मीणा,बसेड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष छक्कन सिंह गुर्जर व महामंत्री अमित शर्मा, सैंपऊ शाखा में ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र सिंह परमार व महामंत्री अमित शर्मा, बाड़ी में ब्लॉक अध्यक्ष राजवीर सिंह परमार तथा धौलपुर में ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने संबंधित उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेज कर जल्द शिक्षक समस्याओं का निस्तारण कर शिक्षक वर्ग को राहत दिए जाने की मांग की है।
संघ के जिलाध्यक्ष हरीसिंह गुर्जर तथा जिला मंत्री चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान व प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा के संयुक्त हस्ताक्षर युक्त सरकार को भेजे 5 सूत्रीय मांगपत्र में लिखा है कि प्रदेश के क्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा रूपांतरित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में 20 हजार से अधिक शिक्षक कार्मिक अधिशेष चल रहे हैं। नये शिक्षकों को पोस्टिंग दे दी जाती है तो इन शिक्षकों का वेतन भुगतान अटक जाएगा और दूर दराज जाना पड़ेगा।लिहाजा नये शिक्षकों की पोस्टिंग से पूर्व इन शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित कराकर उनका प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में समायोजन कराने,आचार संहिता लगने से पूर्व तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों से प्रतिबंध हटाकर स्थानांतरण शुरू करने तथा महात्मा गांधी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की परीक्षा पास कर चुके शिक्षकों का पदस्थापन कराये जाने ,
शिक्षा विभाग में तीन सालों से वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता संवर्ग की रुकी हुई डीपीसी प्रारंभ कराने एवं न्यायालय प्रकरणों का निस्तारण होने तक तदर्थ पदोन्नतियां दिए जाने,टीएसपी से नॉन टीएसपी में 1903 शिक्षकों सहित समायोजन से वंचित शिक्षकों का उनके गृह जिलों में समायोजन कराने तथा नई शिक्षक भर्ती में विधवा, परित्यक्ता ,दिव्यांग, गंभीर बीमारी से ग्रसित व पति पत्नी राजकीय सेवा में होने वाले अभ्यर्थियों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनके गृह जिलों में ही पोस्टिंग दिलाए जाने का आग्रह किया है।
ज्ञापन के मौके पर प्रदेश महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि सरकार के पूरे कार्यकाल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के एक बार भी तबादले नहीं किए गए। तबादला नीति बनाने को लागू करने की लेकर बयान बाजी होती रही और आज तक नीति बनाने और लागू करने के नाम पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ छलावा किया गया।ऐसे में प्रदेश के शिक्षक संवर्ग में शिक्षा विभाग की कार्य प्रणाली को लेकर बेहद आक्रोश पनप रहा है। यदि सरकार ने शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो आगामी विधानसभा चुनावों में इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है।
जिलाध्यक्ष हरी सिंह गुर्जर ब्लॉक अध्यक्ष मंगल सिंह कुशवाह आदि पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बीते सालों में शिक्षा विभाग में कोई भी शिक्षकों के कार्य सुचारू ढंग से नहीं किये जा रहे हैं ।समय पर पदोन्नतियां नहीं होने से स्कूलों में सब्जेक्ट टीचर्स ,व्याख्याताओं के बड़ी संख्या में रिक्त पद होने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें