परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 20 सितंबर 2023

स्कूलों में सहयोग करने वाले 138 भामाशाहों को शिक्षा श्री व 26 शिक्षकों को प्रेरक सम्मान



 स्कूलों में सहयोग करने वाले 138 भामाशाहों को शिक्षा श्री व 26 शिक्षकों को प्रेरक सम्मान

झुंझुनूं ।शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों के भौतिक विकास में सहयोग करने वाले जिले के 138 भामाशाहों व उन्हें प्रेरित करने वाले 26 शिक्षकों को श्री बालाजी ग्रुप के सहयोग से शिक्षा विभाग ने मंगलवार को सम्मानित किया।इंदिरा नगर स्थित सामुदायिक विकास भवन में हुए समारोह के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. खुशाल थे। उन्होंने अगले वित्त वर्ष में जिले के टॉप तीन भामाशाहों के साथ जिला प्रशासन द्वारा लंच का कार्यक्रम करने की घोषणा की। उन्होंने जिले के सभी भामाशाहों व उन्हें प्रेरित करने वाले शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर प्रदर्शित करने को कहा।


 जिससे अन्य लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने के लिए प्रेरणा मिल सके। अध्यक्षता प्रसिद्ध गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान को अपनी कमाई का कम से कम दो प्रतिशत हिस्सा दान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में दान करने से बड़ा कोई दान नहीं है। बालाजी ग्रुप के चेयरमैन कृष्ण गावड़िया ने शिक्षा के क्षेत्र में हर संभव सहयोग करने की घोषणा करते हुए हर वर्ष भामाशाह सम्मान समारोह करवाने का प्रस्ताव रखा।



जिला स्तरीय सम्मान समारोह में भीमसर के अब्दुल गफ्फार, देरवाला के अदरीश हुसैन, बलवंतपुरा के अनिल गोरा, रिजाणी की अनीता, पिलानी के आशीष तिवाड़ी, पिलानी के अशोक कश्यप, आबूसर की बबीता आबूसरिया, नवलगढ़ के बाबूलाल खटीक, जीवावाली ढाणी के बाबूलाल सैनी, भूदा का बास के बलबीर सिंह, बिसाऊ के बलबीर सिंह शेखावत, धिंगडिया के बेगराज शर्मा, बामलास के भागीरथ मल, फरट के भगवती प्रसाद केडिया का सम्मान किया गया।


इसी तरह बाय के विनोद शर्मा, भूदा का बास के चंदगीराम, टीटनवाड़ के दलिप सिंह, मुकुंदगढ़ के दयाशंकर पोरवाल, सोहली के देशराज, सूरजगढ़ के धन्नी देवी, चिड़ावा के धर्मपाल जांगिड़, सिंघाना के दिनेश मीणा, रिजाणी के डॉ. आरके सुमन, भारू की द्रौपदी देवी, सीगड़ा के दुर्गाराम, टीटनवाड़ के दुर्गादत्त शर्मा, छावसरी के गजाधर पारीक, बुहाना के गजानंद अग्रवाल, भावठड़ी के गणेशी लाल, बिशनपुरा के गौरी शंकर, पांडासी के घासीराम भड़िया, भावठड़ी के गोपीराम शर्मा, बिशनपुरा के गोवर्धन शर्मा, भावठड़ी के हनुमान सिंह, कुमास पूनिया के हरिराम पूनिया, परसरामपुरा के हरलाल सिंह, कोदेसर के इंद्राज सिंह, पीपली के ईश्वर सिंह, बुगाला के जगमाल सिंह बुगालिया, घोड़ीवारा कलां के जितेंद्र कुमार, जांटवाली की ज्योति शर्मा,


कुतुबपुरा के कैलाश सिंह कविया, बाय के कमल शर्मा, भारू की कमला देवी, भूदा का बास की करिश्मा, धिंगड़िया के काशीराम, परसरामपुरा के केशर देव चाहर, सूरजगढ़ के खादीम, रामपुरा की लीला कुमारी, लांबा गोठड़ा के महावीर प्रसाद लांबा, खीदरसर के महेंद्र सिंह जाखड़, मारिगसर के महेश कुमार, उरीका के मेजर अमित ठोलिया, कासिमपुरा के मांगेलाल चावला, बनगोठड़ी के मांगेराम, डूमोली खुर्द के मनीराम चर्तुवेदी, परसरामपुरा के मनोज कुमार, मोहर सिंह सोलाना, बिशनपुरा के मूलचंद शर्मा,


भीमसर के मुबारक अली खान, हीरवा के मुकेश कुमार, अडूकिया की नम्रता सुरेश अग्रवाल, आबूसर के नरेंद्र चाहर, भावठड़ी के नरेंद्र सिंह, कालेरा का बास के नेमीचंद, मालियों की बगीची के निरंजन लाल शर्मा, बीबासर की निर्मला, नावता के ओमप्रकाश, लांबा गोठड़ा के ओमप्रकाश कालीरावणा, कुलहरियों की ढाणी के ओमप्रकाश कुलहरी, नूनिया गोठड़ा के ओमप्रकाश नूनिया, चनाना के परमेश्वर लाल भाटी, गुर्जरवास के परमेश्वरलाल भाटी, उत्तरासर के परमेश्वर लाल पारीक, घोड़ीवारा कलां के पवन अग्रवाल,


छापड़ा के पवन कुमार सेठी, कुमास पूनिया के पवन कुमार टीबड़ा, ढिगाल के प्रभुदयाल शर्मा, आबूसर के प्रमोद आबूसरिया, महनसर के प्रवीण कुमार, गाड़ाखेड़ा के प्रवेंद्र कुमार, पिलानी के प्रेम कुमार कश्यप, निराधनु के प्यारेलाल सिहाग, शिशिंया के रघुवीर सिंह, किशोरपुरा के रघुवीर सिंह, परसरामपुरा के राज कुमार, भूदा का बास के राजेंद्र कुमार सिंह, परसरामपुरा के राजेश कुमार, नावता के राजकुमार, घरड़ाना खुर्द के रजनीश राव, मारिगसर के राकेश कुमार, मेहरादासी के रामकुमार,


पबाना के रामेश्वर दयाल, बुगाला के रणजीत सिंह, पीपली के रतन सिंह, नावता के रवि कुमार, नूआं के सहीराम, उत्तरासर के सज्जन कुमार सैनी, कुलहरियों की ढाणी के संजीव कुलहरी, डूंडलोद के संतोष सैनी, पबाना के सांवरमल चाहर, डूमोली कलां की सरबती देवी, लोदीपुरा के सरदाराराम, बिशनपुरा की सरोज, घरड़ाना खुर्द की सरोज कुमारी, नाटास के सत्यनारायण, बड़वासी की सावित्री बोयल, जाखोद के श्योदान बिजारणिया, गोवला के शंकरलाल अग्रवाल, डाबड़ी बलौदा की शीला देवी,


डाबड़ी बलौदा के शिशुपाल सिंह, टोंकछिलरी की शोभा कंवर, परसरामपुरा का श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, नूआं के श्याम सुंदर टीबडेवाल, डूमोली कलां की सिमली, भूदा का बास के सीताराम शर्मा, घरड़ाना खुर्द के सूबेसिंह राव, भीमसर के सुभाषचंद्र, खोजावास के सुभाष चंद्र मूंड, महनसर के सुभाष कुमार तंवर, घरड़ाना खुर्द के सुभाष राव, दिलोई दक्षिण की सुमित्रा देवी, चिड़ावा के सुनील कुमार डांगी, बड़वासी के सुनील कुमार मुरारका, अडूकिया की सुनीता चौधरी, मालसर के सुरेंद्र कुमार बालीवाल, चकबास के सुरेंद्र सिंह, लूट्‌टू के सुरजाराम, शेशू के सुरजाराम, झांझोत के सुशील धायल, पिलानी के सुशील नोवाल, दिलोई दक्षिण के ताराचंद, खोजावास के तेजपाल मूंड, नेवरी के तेजपाल सैनी, कुमास पूनिया के उदय सिंह शेखावत, भावठड़ी के उम्मेद सिंह चाहर, सिंघाना के वीरसिंह चौधरी तथा बनगोठड़ी के विनोद कुमार को शिक्षा श्री की उपाधि देकर सम्मानित किया।

स्कूलों में सहयोग करने वाले 138 भामाशाहों को शिक्षा श्री व 26 शिक्षकों को प्रेरक सम्मान Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें