परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 15 सितंबर 2023

शिक्षक का दो लाख रुपए से भरा थैला लेकर नाबालिग हुआ फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद


 शिक्षक का दो लाख रुपए से भरा थैला लेकर नाबालिग हुआ फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद

नोखा. कस्बे में इन दिनों चोर-उचक्कों ने धमाचौकड़ी मचा रखी है और आए दिन चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस उनके गिरेबान तक पहुंचने में नाकाम साबित हो रही है। बीते पांच दिन की बात करें, तो चोर तीन बड़ी चोरी को अंजाम दे चुके है। गुरुवार को फिर बैंक से रुपए निकालकर बाहर आए शिक्षक का एक नाबालिग लड़का रुपयों से भरा थैला लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे और तलाश शुरू की।


चंद मिनट में फरार

नोखा में राणोराव तालाब के पास रहने वाले शिक्षक ओमप्रकाश गुजराती ने बताया कि वह चरकड़ा की सरकारी स्कूल में अध्यापक है। गुरुवार दोपहर को स्कूल से वापस आकर कटला चौक में पंजाब नेशनल बैंक में पैसे निकलवाने गया था। घरेलू जरुरत के हिसाब से उसके पास एक लाख रुपए पहले से थे और एक लाख रुपए बैंक से निकलवाने गया था। बैंक से रुपए निकालकर उसने दो लाख रुपए अपने थैले में डाल लिए और बैंक से बाहर आ गया। वह थैले को बाइक पर लटका कर पीछे खड़ी बाइकों को हटाने लगा, तो इसी मौके का फायदा उठाकर एक लड़का उसका रुपयों से भरा थैला पार कर ले गया। वह बाइकों को हटाकर अपनी बाइक के पास पहुंचा और देखा कि थैला गायब है, तो उसके होश उड़ गए। उसने पास में सब्जी की दुकान वाले को जाकर घटना के बारे में बताया, तो सब्जी दुकानदारों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी ली।


बैंक के अंदर से ही पीछे लगा था

इस घटना के सीसीटीवी फुटेज में एक 15-16 साल का लड़का बैंक में घूमता हुआ नजर आ रहा है। उसने तंबाकू कलर की टीशर्ट व काली पेंट पहनी है। शिक्षक के पैसे निकालने के दौरान वह उस पर अपनी पैनी नजर लगाए था, जैसे ही शिक्षक ने खाते से रुपए निकालकर थैले में रखे और बाहर आया, तो वह पीछा कर रहा था। शिक्षक के बाइक हटाने के दौरान जैसे ही उसे मौका मिला रुपयों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज में वह थैला लेकर भागता साफ नजर आ रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के साथ ही चोर की शिनाख्ती के प्रयास कर उसे पकड़ने के लिए हाथ-पांव मार रही है। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है।


शिक्षक का दो लाख रुपए से भरा थैला लेकर नाबालिग हुआ फरार, सीसीटीवी कैमरे में कैद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें