आपका विद्यालय कैसा हो’ थीम पर गाजू विद्यालय में हुई नवाचार बैठक
कुचेरा. क्षेत्र के गाजू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को नवाचार के तहत ‘कैसा हो आपका विद्यालय’ थीम पर एसडीएमसी व एसएमसी की बैठक आयोजित की गई। जागरूक अभिभावकों को विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर बुलाया गया। प्रधानाचार्य सत्तार खान कायमखानी ने थीम पर नवाचार के बारे में बताया। अध्यापक विष्णुदयाल शर्मा ने बताया कि बैठक में विद्यार्थियों की ओर से कई रचनात्मक सुझाव मिले।
जिनमें मध्याह्न भोजन करने के लिए अलग कक्ष, भोजन बनाने के लिए आधुनिक मशीनें, किचन उद्यान विकसित करना, शूज स्टैण्ड, विद्यालय की चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाना व विद्यालय भवन का रंगरोगन करवाकर अधिगम हब बनाना, कम्प्यूटर कक्षाओं का नियमित संचालन, प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए खेलकूद सामग्री, गणित व विज्ञान प्रायोगिक अधिगम, व्यायाम उपकरण सहित कई सुझाव मिले। सुझावों को सर्व सहमति से पारित कर इसी सत्र में लागू करने के प्रयास की बात कही गई। इस अवसर पर सचिव सतीश राम मिर्धा, आत्माराम टाक, बजरंग लाल जांगिड़, रामकिशोर भाकर, सहित स्टाफ व अभिभावकों ने भी विचार व्यक्त किए।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें