परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

ग्रामीण बोले: मंत्री जी, मास्टर हमेशा करते हैं फोन पर बात, नहीं कराते पढ़ाई


 ग्रामीण बोले: मंत्री जी, मास्टर हमेशा करते हैं फोन पर बात, नहीं कराते पढ़ाई

कामां. बुधवार को मंत्री जाहिदा खान ने इंदिरा कॉलोनी स्थित अपने निवास पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना, जहां क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री जाहिदा खान से मुलाकात की। लोगों का आरोप है कि विद्यालय में शिक्षक समय पर नहीं पहुंच रहे। यहां तक की कुछ विद्यालयों में तो सफाई व्यवस्था पर भी शिक्षक ध्यान नहीं देते। विद्यालयों में गंदगी का आलम रहता है। शिक्षक मोबाइल पर वार्ता करते रहते हैं और बच्चे विद्यालय में इधर-उधर घूमते हुए रहते हैं। इससे क्षेत्र की शिक्षण व्यवस्था खराब हो रही है।


 लोगों की बात सुनने के बाद मंत्री जाहिदा खान ने नाराजगी जताते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए तुरंत प्रभाव से विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कामां कस्बा के विकास कार्यों को लेकर पालिकाध्यक्ष गीता खंडेलवाल ने मंत्री जाहिदा खान से मुलाकात की। इससे कस्बे के विकास कार्यों को और गति प्रदान की जा सके। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के आमजन को अधिक से अधिक लाभ दिलाने तथा क्षेत्र के विकास कार्यों को तुरंत प्रभाव से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मंत्री जाहिदा खान ने बताया कि आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण बोले: मंत्री जी, मास्टर हमेशा करते हैं फोन पर बात, नहीं कराते पढ़ाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें