अब सरकारी स्कूलों में बालक-बालिकाओं को प्रवेश के लिए उम्र की गणना 31 जुलाई से होगी
चित्तौड़गढ़ । जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के प्रवेश के समय उम्र की गणना अब 31 मार्च की बजाय 31 जुलाई या प्रवेश तिथि बढ़ने तक की जाएगी। इसे लेकर शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने आदेश दिए कि अब प्रवेश के समय 5 साल की आयु पूरी करने वाले बालक सीधे पहली कक्षा में प्रवेश ले सकेंगे। दरअसल स्कूलों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम 5 वर्ष की गणना 31 मार्च को आधार मानकर की जाती थी। इससे 31 जुलाई तक 5 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले बच्चों को 31 मार्च को निर्धारित आयु 5 साल पूर्ण नहीं होने से शाला दर्पण पोर्टल पर प्रवेश नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में स्कूलों में बच्चों को बाल वाटिका की शिशु कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा था। जबकि प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक थी। पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 5 साल की उम्र 31 मार्च तक मानी गई थी। वहीं हर साल सरकारी स्कूलों में प्रवेश जुलाई माह के अंत तक होते हैं ।
सरकार ने पूर्व में बदलाव किया था
संशोधन कर नए आदेश जारी किए हैं। शिक्षा ग्रुप 5 के सहायक शासन सचिव विजय सिंह की ओर से जारी आदेश में शैक्षिक सत्र 23-24 में प्रवेश के लिए आयु गणना 31 मार्च के स्थान पर 31 जुलाई तथा प्रवेश तिथि बढ़ाने पर प्रवेश के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक करने के निर्देश दिए हैं। अब शाला दर्पण पोर्टल पर इन आदेश के अनुसार संशोधन कर बच्चों के प्रवेश हो सकेंगे। इससे हजारों स्कूली बच्चों को फायदा होगा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें