प्राचार्य ने महिला कार्मिक से किया बलात्कार का प्रयास, निलंबित
सादुलपुर(चूरू). क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के प्राचार्य (संस्था प्रधान) ने अपने साथ काम करने वाली महिला कार्मिक से बलात्कार का प्रयास किया। पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी प्राचार्य कृष्ण कुमार मेहरा को हिरासत में ले लिया है। शिक्षा विभाग ने आरोपी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। इधर, इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को दिनभर स्कूल के सामने धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोपी प्राचार्य का घेराव भी किया। इस दौरान प्राचार्य को अपने कक्ष में छिपकर जान बचानी पड़ी। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्राचार्य कक्ष के बाहर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए। हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने आरोपी प्राचार्य को गिरफ्तार कर उसे निलंबित करने की मांग की। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मौके पर आरएसी का जाब्ता तैनात करना पड़ा।
इन मांगों पर बनी सहमति : करीब दस घंटे तक चले धरना-प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों की अधिकारियों के साथ हुई वार्ता में आरोपी प्राचार्य को निलंबित करने तथा निलंबन आदेश की प्रति पीड़िता के परिवार को देने पर सहमति बनी। साथ ही एफआईआर में कड़ी धाराएं जोड़ने, स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर जब्त करने, धारा 164 के बयान 22 सितंबर तक करवाने तथा मामले की जांच सरदारशहर थाना अधिकारी को सौंपने का फैसला हुआ। इसके बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हो गया।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें