शिक्षक देरी से पहुंच रहे विद्यालय, आक्रोशित ग्रामीणों ने जड़ा ताला
कंचनपुर. क्षेत्र के गांव गड़ी खिराना के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के कथित देरी से पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गेट पर ताला लगा प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर प्रशासन हरकत में आया और मौके पर पहुंचे अधिकारी ने समझाइश कर ताला खुलवाया। ग्रामीण व छात्र-छात्राओं ने बताया कि विगत दो महीने से विद्यालय में कार्यरत शिक्षक देरी से आ रहे हैं, जिसके चलते उनकी पढ़ाई लगातार बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने आरोप है कि न केवल मिड डे मील में पोषक तत्वों का अभाव है बल्कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विगत दो महीने से लेट पहुंच रहे हैं।
जिसके चलते बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। कहने के बाद भी सुधार नहीं दिखा तो मंगलवार को ग्रामीणों ने ताला लगा विरोध जताया। उधर, विद्यालय प्रशासन का कहना है कि मंगलवार को बरसात की वजह से स्टाफ करीब आधा घंटे देरी से पहुंचा था, ग्रामीणों के आरोपों को उन्होंने बेबुनियाद बताते खारिज कर दिया।
बरसात के चलते देरी से पहुंचा स्टाफ
मामले को लेकर जब विद्यालय के प्राध्यापक शशि कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वे 15 दिन के मेडिकल पर हैं। उन्होंने कार्यवाहक प्राध्यापक पवन भारद्वाज से संपर्क करने के लिए कहा। भारद्वाज ने बताया गया कि ग्रामीणों की ओर से की गई शिकायते बेबुनियाद हैं जबकि आज बरसात के चलते स्टाफ लगभग 20 से 25 मिनट लेट पहुंचा। तालाबंदी के दौरान भी आधे से ज्यादा स्टाफ विद्यालय परिसर में मौजूद था। ग्रामीणों की अगर कोई समस्या है तो वह एसएमसी की बैठक में विद्यालय प्रशासन को अवगत करा सकते हैं।
आरोप शिक्षक अपने लिए बनवाते हैं अलग से भोजन
विद्यालय में तालाबंदी के दौरान अभिभावक राहुल गोस्वामी ने आरोप लगाया कि विद्यालय की व्यवस्थाएं पूरी तरह चरमरा गई हैं। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को मिड डे मील में पोषक तत्व कतई नहीं दिए जाते। जबकि विद्यालय में आने वाले शिक्षक अपने लिए अलग से खाना बनवाते हैं जिसे लेकर कई बार उच्च अधिकारियों से संपर्क भी सादा लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ।
विद्यालय में तालाबंदी की जानकारी मिलने पर प्रशासन ने समझाइश कर विद्यालय परिसर खुलवाया। लेकिन ग्रामीणों ने जो भी शिकायत की है, उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा। प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।-दाऊदयाल शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बाड़ी

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें