शिक्षक दिवस पर शिक्षकों पर की गई टिप्पणी के मामले ने पकड़ा तूल
ब्यावर. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य की ओर से शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को लेकर की गई टिप्पणी मामले का अब तक निस्तारण नहीं हो सका है। इस मामले को लेकर गठित की गई जांच कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी। ऐसे में अब वापस नए सिरे से जांच कमेटी बनाई जाएगी। इस मामले को लेकर संयुक्त निदेशक के ब्यावर आगमन पर शिक्षकों ने ज्ञापन सौंपा। जबकि सिंधी समाज का शिष्ट मंडल भी जिला शिक्षा अधिकारी से मिला। अब तक इस मामले को लेकर कोई हल नहीं निकल सका है।
सौंपा ज्ञापन, निलंबित करने की मांग
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी ब्यावर के स्टाफ ने मंगलवार को संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजेंद्र कुमार शर्मा के ब्यावर आगमन पर प्रधानाचार्य डॉ सीमा कृपलानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिक्षक दिवस पर की गई टिप्पणी को शिक्षक समाज के खिलाफ बताते हुए उन्हें निलंबित करने की मांग की।नवंबर 2022 में विद्यालय में पुरानी विभिन्न प्रकार की रद्दी कीमती कबाड़ को बेचे जाने की भी उच्च स्तरीय जांच की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में प्राध्यापक कुंदनमल वर्मा, दीपक नागौरा, दीपिका, स्वाति गुप्ता, कविता, जरीना, राजकुमारी, संपत्ति गोयल, संतोष चौहान, निधि गुप्ता सहित अन्य शामिल रहे। इसी प्रकार राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ के पदाधिकरियों ने भी संयुक्त निदेशक को ज्ञापन सौंपा। इसमें शिक्षकों के खिलाफ की गई टिप्पणी पर उन्हें विद्यालय से हटाए जाने की मांग की।
नई बनेगी जांच कमेटी...
इस मामले की जांच को लेकर संयुक्त निदेशक ने नई जांच कमेटी बनाने की बात कही है। इसमें अलग-अलग अधिकारियों को शामिल किया जाएगा। ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा कृपलानी को विद्यालय से हटाए जाने के मामले को लेकर सिंधी समाज का एक शिष्ट मंडल मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी मांगीलाल सोलंकी से मिला। शिष्ट मंडल ने प्रधानाचार्य को विद्यालय में वापस लगाए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले में चल रही जांच को भी जल्द पूरा करवाए जाने एवं तथ्यों को ध्यान में रखकर सही निर्णय करने की मांग की। शिष्ट मंडल में हरिकिशन तिलोकानी, शंकर जुरानी सहित अन्य शामिल रहे।
कमेटी बनी पर नहीं हुई जांच...
प्रधानाचार्य डॉ. सीमा कृपलानी की ओर से शिक्षक दिवस पर सोशल साइट पर की गई टिप्पणी को लेकर शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रधानाचार्य डॉ. कृपलानी को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगा दिया गया। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया। इस जांच कमेटी ने जांच कर अब तक रिपोर्ट नहीं दी।
इनका कहना है...
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य को लेकर आए मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की थी। जांच कमेटी ने रिपोर्ट नहीं दी है। दूसरी कमेटी बनाकर जांच करवा लेंगे।-मांगीलाल सोलंकी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला ब्यावर

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें