परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 20 सितंबर 2023

बेरोजगारों को नहीं मिल पा रहा भत्ते का सम्बल

 

बेरोजगारों को नहीं मिल पा रहा भत्ते का सम्बल

हर सरकार बेरोजगारों को लेकर बड़े-बड़े वादे तो करती है पर धरातल पर दावे खोखले साबित होते हैं प्रदेश में करीब दो लाख बेरोजगार युवाओं ने रोजगार कार्यालयों में पंजीकरण करवा रखा है। सरकार ने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की व्यवस्था कर रखी है। पहले से पंजीकृत बेरोजगारों को ही इस योजना से जोड़ रखा है। नए शिक्षित बेरोजगार तो सरकार वैसे भी नहीं जोड़ रही, जो पंजीकृत हैं उन्हें भी करीब साढ़े तीन महीने से भत्ता नहीं मिल रहा है।


दरअसल, हर सरकार बेरोजगारों को लेकर बड़े-बड़े वादे तो करती है लेकिन धरातल पर दावे खोखले साबित होते हैं। पहले बेरोजगारी भत्ता बहुत कम था। प्रदेश सरकार ने साल 2022 में युवा सम्बल योजना शुरू कर बेरोजगारी भत्ते की जगह उन्हें सरकारी कार्यालयों में इंटर्नशिप करवाने की व्यवस्था की। रोजाना चार घंटे इंटर्नशिप करने वाले पंजीकृत बेरोजगार पुरुष को चार हजार और महिला वर्ग, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को 4500 रुपए मासिक देने शुरू किए। इस योजना के तहत प्रदेश में पंजीकृत करीब दो लाख बेरोजगारों में से 1 लाख 72 हजार बेरोजगार युवा इंटर्नशिप कर रहे हैं। इसके साथ ही करीब 23 हजार बेरोजगारों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया गया है।


बेरोजगारी भत्ते का भुगतान मई के बाद से युवाओं को नहीं किया गया है। जबकि बेरोजगार युवा रोजाना अपने घर से दफ्तर तक आने-जाने के लिए अपनी जेब से खर्च कर रहा है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और आवेदन पर अलग खर्चा हो रहा है। हर महीने मिलने वाली चार-साढ़े चार हजार रुपए की राशि भी उसके लिए महत्त्वपूर्ण है, लेकिन तीन महीने से अधिक समय से उसे यह राशि नहीं मिल रही है। ऐसे में बिना बेरोजगारी भत्ते के युवा कैसे अपना काम चला रहा होगा, सरकार को इस बारे में विचार करना चाहिए। प्रदेश के सभी जिलों में बेरोजगारी भत्ते की राशि के भुगतान के लिए हर महीने ट्रेजरी में बिल भेजे जाते हैं। पहले जून में कुछ विलम्ब हुआ तो बजट की कमी की बात कहकर बेरोजगारों को कुछ दिन में उनके खाते में पैसा आने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद भत्ते की राह तकते दूसरा महीना जुलाई भी निकल गया। अब तीसरा महीना अगस्त बीत जाने के बाद सितम्बर भी आधे से ज्यादा निकल चुका है। ट्रेजरी में भत्ते के बिल और वित्त विभाग से भुगतान अटका हुआ है। बेरोजगारों की समस्या पर ध्यान देकर सरकार को बकाया बेरोजगारी भत्ते का शीघ्र भुगतान करना चाहिए।- आशीष जोशी

बेरोजगारों को नहीं मिल पा रहा भत्ते का सम्बल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें