टीएसपी शिक्षक भर्ती में रिक्त पद दर्शाने के लिए शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
उदयपुर । टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजित 607 लेवल-वन के शिक्षकों ने नई शिक्षक भर्ती में उनके पद टीएसपी शिक्षक भर्ती में रिक्त दर्शाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुख्यालय कार्यालय मधुबन के बाहर देर शाम तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। डीईओ आशा मांडावत से वार्ता के बाद इनके पदों को रिक्त दिखाया गया।
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने बताया कि नई शिक्षक भर्ती लेवल वन के लिए होने वाली काउसलिंग से पहले डीईओ प्रारम्भिक कार्यालय मधुबन के बाहर हाल ही में टीएसपी से नॉन टीएसपी में समायोजित शिक्षकों ने अपने पदों को रिक्त दिखाने के लिए मांग करते हुए शिक्षक मंगलवार को पहुंचे जहां डीईओ नहीं मिलने पर शिक्षकों ने दो घंटे तक नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
इसके बाद चौहान की मांग पर संयुक्त निदेशक के आदेश पर डीईओ आशा मांडावत कार्यालय पहुंची। चौहान के नेतृत्व में शिक्षकों से वार्ता कर टीएसपी से नान टीएसपी से एल वन में समायोजित हुए 607 शिक्षकों के विद्यालय के पदों काउसलिंग में दर्शाने पर सहमति हुई। उसके बाद आंदोलनरत शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। शिक्षक देर शाम सात बजे तक वहां जमे रहे। प्रदर्शन में रामावतार गुर्जर, रमेश ब्योरी, उदय सिंह गुर्जर, अभिषेक, नरेन्द्र अवाना, पुनमाराम विश्नोई, विजेन्द्र चौधरी, नरेश राव आदि शामिल हुए।
.jpg)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें