परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

आठवीं के बाद ड्रॉप आउट दर कम करने के लिए विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति



 आठवीं के बाद ड्रॉप आउट दर कम करने के लिए विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

दौसा. सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों का 8वीं कक्षा के बाद ड्रॉपआउट रोकने और माध्यमिक स्तर पर अध्ययन जारी रखने के लिए शुरू की गई नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई। आठवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। चयन परीक्षा 19 नवंबर को प्रस्तावित है। इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान से 5 हजार 471 बच्चों को कक्षा 9 से 12 तक प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाएगी।


राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर ने स्कॉलरशिप परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से किए जाएंगे। जिसको लेकर परिषद ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं। आठवीं कक्षा में 55 फीसदी अंक हासिल करने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी आवेदन के पात्र होंगे। हालांकि एसटी-एससी के छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट है।



सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले मेधावी विद्यार्थियों का 8वीं कक्षा के बाद ड्रॉपआउट रोकने के लिए नेशनल मींस कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई।


आय सीमा 1.50 से बढ़ाकर 3.50 लाख रुपए की

पात्रता मापदंड के तहत एनएमएमएसएस के दिशा-निर्देशों के अनुसार सत्र 2023-24 से आय सीमा 1.50 लाख रुपए से बढ़ाकर 3.50 लाख कर दी गई है, अर्थात 3.50 लाख से अधिक वार्षिक आय वाले माता-पिता के बच्चे आवेदन नहीं कर सकते हैं। छात्रवृत्ति की निरंतरता के लिए न्यूनतम उत्तीर्णांक कक्षा 7 में 55, 8 में 55, 9 में स्पष्ट उर्त्तीण, 10 में 60 प्रतिशत तथा 11 में स्पष्ट उर्त्तीण विद्यार्थी होना जरूरी है।

आठवीं के बाद ड्रॉप आउट दर कम करने के लिए विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें