परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 23 सितंबर 2023

अब विद्यालय के बाद घर बैठे भी ले सकेंगे विषयगत मार्गदर्शन



 अब विद्यालय के बाद घर बैठे भी ले सकेंगे विषयगत मार्गदर्शन

डूंगरपुर/बनकोड़ा. प्रदेश के दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। उनके शिक्षण को निरंतर जारी रखने एवं विषयगत समस्याओं के समाधान के लिए अब अधिक अवसर मिलेंगे।इसके लिए सरकार ने स्कूल ऑफ्टर स्कूल कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए इसके क्रियान्वयन की दिशा में कदम बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है। सरकार की मंशा के अनुसार इसका बेहतर क्रियान्वयन होता है तो इसके बेहतर परिणाम बोर्ड़ में गुणात्मक परीक्षा परिणाम में सुधार के रूप में नजर आएंगे। कार्यक्रम के तहत कक्षा 10 एवं 12 के विद्यगर्थी सोमवार से शुक्रवार को सायं 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक ई - कक्षा का यू ट्यूब लाइव शामिल होकर स्कूल के बाद घर पर पढ़ाई कर सकेंगें ।


यह है उद्देश्य

स्कूल ऑफ्टर स्कूल कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय समय के उपरांत विद्यार्थियों के लिए शिक्षण व्यवस्था का अवसर प्रदान करना है। जिन विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त है अथवा शिक्षक या विद्यार्थी के अवकाश पर रहने की स्थिति है, वहां शिक्षण को निरन्तर जारी रखने, विद्यार्थियों के अधिगम स्तर एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में गुणात्मक सुधार करने के साथ विद्यार्थियों की विषयगत शंकाओं को दूर करना इसका मकसद है। इसके सार्थक परिणाम मिलने की आस है।



यह रहेगा विषयगत टाइम फ्रेम


कक्षा 10 :

सायं 4 - 4.45 अंग्रेजी

सायं 5 - 5.45 विज्ञान

सायं 6 - 6.45 सामाजिक विज्ञान

सायं 7 - 7.45 गणित


कक्षा 12 कला संकाय

सायं 4 - 4.45 भूगोल

सायं 5 - 5.45 अंग्रेजी

सायं 6 - 6.45 राजनीति विज्ञान

सायं 7 - 7.45 इतिहास


कक्षा 12 विज्ञान संकाय

सायं 4 - 4.45 जीवविज्ञान

सायं 5 - 5.45 अंग्रेजी

सायं 6 - 6.45 गणित


ई कक्षा यू ट्यूब चैनल पर अध्ययन

ई कक्षा यू ट्यूब चैनल पर नियत समय शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक लाइव होगी। जिसमें विद्यार्थी लिंक के माध्यम से जुड़ सकेगा । लाइव कक्षा की रिकार्डिंग ई कक्षा यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगी, जिसे कभी भी देखकर अध्ययन किया जा सकेगा। मिशन ज्ञान ऐप पर भी लाइव कक्षा की अध्ययन सामग्री एवं प्रश्नोत्तरी की पीडीएफ भी डाउनलोड़ की जा सकेगी। लाइव कक्षा के दौरान अध्ययन संबंधी जिज्ञासा को विद्यार्थी कमेंट बॉक्स में लिख भेजेंगे। समाधान कक्षा के दौरान या अगामी कक्षा में शिक्षक की ओर से किया जाएगा।

अब विद्यालय के बाद घर बैठे भी ले सकेंगे विषयगत मार्गदर्शन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें