तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षा और खेल कोटे के पदों का मामला खामी पड़ रही अभ्यर्थियों को भारी, नियम दरकिनार
जयपुर . तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में अपनाई जा रही प्रक्रिया में कई खामियां सामने आ रही हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और शिक्षा विभाग की भर्ती शाखा की ओर से न केवल कार्मिक विभाग के नियमों की अवहेलना की जा रही है, बल्कि अभ्यर्थियों की उम्मीदों पर भी पानी फेरा जा रहा है। मामला विशेष शिक्षा और खेल कोटे के पदों का है।
विभाग की ओर से जारी अंतिम परिणाम में ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल कर लिया है जिनके पास फर्जी और बिना डिग्री व सर्टिफिकेट मिल रहे हैं। हालांकि विभाग ने इन अभ्यर्थियों को प्रोविजनल सूची में रखा है, लेकिन इनके बाहर होने के बाद पद खाली होने की आशंका बनी हुई है। वंचित योग्य अभ्यर्थियों का कहना है कि बोर्ड ने पहले पदों से दोगुना अभ्यर्थियों की अस्थायी सूची निकाली थी। अगर बोर्ड की ओर से गहनता के साथ स्क्रूटनी होती तो इस लिस्ट में योग्य अभ्यर्थी ही शामिल होते।
लेवल प्रथम और लेवल 2 में करीब 800 पदों पर खेल कोटे से भर्ती की जा रही है। विभाग ने पहले तो दोगुने पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी। लेकिन इनकी जांच में अधिकांश खेल कोटे के अभ्यर्थी फर्जी सर्टिफिकेट और दस्तावेजों के कारण अपात्र हो गए। इसके बाद विभाग ने करीब 600 पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी। अभी भी करीब 200 पद खाली हैं। जबकि खाली पदों पर दोगुने अभ्यर्थियों को बुलाने का कार्मिक विभाग का नियम है।
बोर्ड की ओर से जैसे-जैसे सूची भेजी जा रही है, शिक्षा विभाग की ओर से इसका काम पूरा किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की जो भी समस्या आ रही है उसका समाधान निकाला जा रहा है। कानाराम, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
.jpg)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें