बेरोजगारों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा, शहीद स्मारक पर धरना
जयपुर. मांगे पूरी नहीं होने पर बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ मोेर्चा खोल दिया है। गुरुवार को राज्यभर से आए बेरोजगारों ने विभिन्न मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर विरोध जताया। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले बेरोजगारों ने धरना देकर विरोध-प्रदर्शन किया। सुबह 11 बजे बेरोजगारों ने धरना शुरू किया और सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे रहे हैं लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से बेरोजगार सड़कों पर आ रहे हैं। बेरोजगारों की मांगों को आचार संहिता से पहले पूरा नहीं किया तो युवा चुनाव में सरकार के खिलाफ उतरेंगे। इधर, पुलिस प्रशासन ने बेरोजगारों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सचिवालय में कराने का प्रयास किया लेकिन प्रतिनिधिमंडल सीएम से वार्ता करने पर अड़ा रहा।
यादव ने कहा कि सभी विभागों में रिक्त पदों पर नई भर्तियों की विज्ञप्तियां जल्द जारी कराने, शिक्षा विभाग की भर्तियों के पदों की संख्या बढ़वाने, स्कूल व्याख्याता, अध्यापक भर्ती लेवल-2, सैकंड ग्रेड, फायरमैन भर्ती सहित अन्य प्रक्रियाधीन भर्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया आचार संहिता से पहले पूरी करवाने की मांग की जा रही है।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें