परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

सरकार का फरमान : लेवल प्रथम व द्वितीय के शिक्षकों को गांवों में ही दी जाए पोस्टिंग, शिक्षकों के अभाव में नामांकन हो रहा प्रभावित फिर कैसे भरेंगे शहरी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पद


सरकार का फरमान : लेवल प्रथम व द्वितीय के शिक्षकों को गांवों में ही दी जाए पोस्टिंग, शिक्षकों के अभाव में नामांकन हो रहा प्रभावित फिर कैसे भरेंगे शहरी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पद

नागौर. शहरी क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त चल रहे हैं, लेकिन सरकार ने उन्हें भरने की बजाए खाली रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। जिला मुख्यालय ही नहीं जिले के अन्य शहरी क्षेत्र में आने वाले सरकारी विद्यालयों में आधे से ज्यादा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद वर्तमान में रिक्त हैं, लेकिन सरकार न तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले कर रही है और न ही नई भर्ती में चयनित शिक्षकों को शहरों में पोस्टिंग दे रही है। उल्टा शिक्षा विभाग की ओर से इस सम्बन्ध में आदेश जारी किए गए हैं कि रीट लेवल प्रथम व द्वितीय में चयनित शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्रों में ही पोस्टिंग दी जाए।


गौरतलब है कि गत दिनों जारी हुए रीट लेवल प्रथम के परिणाम के बाद जिले को 742 नवचयनित शिक्षक मिले हैं, जिनके पदस्थापन की काउंसलिंग बुधवार से जिला परिषद में शुरू हो गई। इसके बाद जैसे-जैसे लेवल द्वितीय का परिणाम जारी होगा, उसी अनुरूप उनकी पदस्थापन काउंसलिंग होगी।


2018 के बाद नहीं हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले

शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 के बाद से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं हुए हैं, ऐसे में शहरी क्षेत्रों की उच्च प्राथमिक स्तर की स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आधे से ज्यादा पद रिक्त हो चुके हैं। राज्य सरकार ने पांच साल निकाल दिए, लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए। अब तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नई भर्ती में जो चयनित हुए हैं, उन्हें भी केवल गांवों में ही पोस्टिंग देने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में शहरी क्षेत्र की स्कूलों के हालात दयनीय हो रहे हैं।


नामांकन घट गया, संस्था प्रधान परेशान

सरकार एक ओर संस्था प्रधानों पर सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का दबाव बना रही है, वहीं तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद रिक्त होने से पिछले दो-तीन सालों में नामांकन बढ़ने की बजाए घट गया है। जिला मुख्यालय की कुछ स्कूलें ऐसी हैं, जिनमें नामांकन आधा रह गया है। ऐसे में संस्था प्रधान परेशान हैं।


गांवों में ही लगाने के आदेश

रीट लेवल प्रथम व द्वितीय में चयनित शिक्षकों को ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में पोस्टिंग देने को लेकर निदेशक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं। फिलहाल शहरी क्षेत्र की स्कूलों में तृतीय श्रेणी शिक्षकों का पदस्थापन नहीं किया जाएगा।-मदनलाल शर्मा, अति.जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक), नागौर


सरकार का फरमान : लेवल प्रथम व द्वितीय के शिक्षकों को गांवों में ही दी जाए पोस्टिंग, शिक्षकों के अभाव में नामांकन हो रहा प्रभावित फिर कैसे भरेंगे शहरी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें