परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

RAS Transfer List: चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किए 23 आरएएस के तबादले, देखें लिस्ट



 RAS Transfer List: चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किए 23 आरएएस के तबादले, देखें लिस्ट

23 RAS Transfer List:  राजस्थान में तबादलों का दौर जारी है। चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किए 23 आरएएस के तबादले कर दिए है। कार्मिक विभाग ने दे रात आदेश जारी कर दिए। तबादलों में मंत्रियों एवं कांग्रेस विधायकों की डिजायर का ध्यान रखा गया है। कार्मिक विभाग के आदेश अनुसार 7 एसडीओ, 5 सहायक कलेक्टर और 1 एडीएम का तबादला किया है। आदेश के अनुसार RAS रामनारायण बडगुर्जर कार्यकारी निदेशक, स्टेट ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, RAS अलका मीणा अतिरिक्त मुख्य सतर्कता आयुक्त, गृह विभाग, RAS रामरतन सोखरिया भूप्रबंधन अधिकारी एवं पदेन राजस्व अपील अधिकारी, सीकर, RAS नितेंद्र पाल सिंह उपस्थापक अधिकारी विभागीय जांच, RAS सुभाष चंद्र शर्मा फर्स्ट अतिरिक्त निदेशक निशक्तजन, जयपुर, RAS प्रियंका तलानिया को लगाया अतिरिक्त जिला कलेक्टर, अनूपगढ़, RAS विष्णु कुमार गोयल-प्रथम को लगाया खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम में प्रबंधक (कार्मिक) लगाए गए है।


RAS शिप्रा शर्मा को लगाया उपखंड अधिकारी, वजीरपुर

इसी तरह RAS निधि सिंह को लगाया सहायक जिला कलेक्टर, बूंदी, RAS शिप्रा शर्मा को लगाया उपखंड अधिकारी, वजीरपुर (गंगापुर सिटी), RAS संघमित्रा बरड़िया को लगाया उपखंड अधिकारी, मांगरोल (बारां), RAS सविना विश्नोई को लगाया आयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर, RAS निधि नारनोलिया को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), बानसूर, RAS मोनिका जाखड़ को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), अजमेर, RAS सुप्रिया को लगाया सहायक कलेक्टर (मुख्यालय), टोंक, RAS प्रियंका बिश्नोई को लगाया सहायक कलेक्टर, जोधपुर, RAS विरेंद्र सिंह द्वितीय को लगाया उपखंड अधिकारी (सेड़वा) बाड़मेर लगाया गया है। 

RAS Transfer List: चुनाव से पहले गहलोत सरकार ने किए 23 आरएएस के तबादले, देखें लिस्ट Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें