RBSE: सप्लीमेंट्री परीक्षा का परिणाम आने से पहले ही ओपन स्कूलिंग की फॉर्म फिलिंग समाप्त
जयपुर। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की एक लापरवाही के चलते कई विद्यार्थियों का इसी साल 10वीं और 12वीं पास करने का सपना टूट गया है। दरअसल राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की इस साल की पूरक परीक्षा का परिणाम आने से पहले ही स्टेट ओपन स्कूल ने स्ट्रीम 1 और स्ट्रीम 2 की परीक्षा के लिए आवेदन का सिलसिला समाप्त कर दिया। इससे राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा में फेल होने वाले ऐसे विद्यार्थी जो इसी साल 10वीं या 12वीं करना चाहते हैं। वे विद्यार्थी स्टेट ओपन की परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे।
अब उन्हें इन कक्षाओं में पास होने के लिए अगले साल का इंतजार करना पड़ेगा। इस बार स्टेट ओपन की रीक्षाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 16 अगस्त थी और राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा का परिणाम 1 सितंबर को जारी हुआ। पूरक परिणाम में फेल हुए विद्यार्थी पास होने के लिए भाग्य नहीं आजमा सकेंगे। क्योंकि अंतिम तिथि निकल चुकी है। ऐसे में अब उनको अगले साल तक इंतजार करना पड़ सकता है ।
पूरक वाले विषय का स्टेट ओपन से टेस्ट
अगर कोई विद्यार्थी राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा में फेल हो जाता है तो वह पूरक वाले विषय की परीक्षा स्टेट ओपन से दे सकता है। अगर वह यहां उस विषय को पास कर लेता है तो उसको उस कक्षा में पास की अंकतालिका मिल जाती है। इसका फायदा यह होता है कि वह इसी साल उस कक्षा को उत्तीर्ण कर लेता है। वरना तो उसको पास होने के लिए अगले साल तक इंतजार करना पड़ता है।
तारीख बढ़ाने के लिए चली फाइल
स्टेट ओपन स्कूल में तारीख बढ़ाने की फाइल भी चली थी। लेकिन कुछ अधिकारियों ने इस पर यह कहते हुए आपत्ति लगा दी थी कि अब आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का कोई मतलब नहीं है। हालांकि अब भी विद्यार्थियों को उम्मीद है कि स्टेट ओपन स्कूल में उन्हें आवेदन का मौका मिलेगा।
स्टेट ओपन स्कूल राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा में फेल होने वालों को मौका देता है। हम भी प्रयास कर रहे हैं कि ऐसे विद्यार्थियों को मौका दिया जाए। जल्दी ही इनको राहत मिलेगी। राजेंद्र शर्मा हंस, सचिव, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें