कार्मिक TAF प्रपत्र सूचना
🧑🏫 20 सितम्बर 2023 के बाद रीट लेवल 1 की काउंसलिंग अपेक्षित होने के कारण शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र शेष बचे शिक्षकों के लिए पुनः प्रारम्भ करना संभव नहीं होगा। अतः शिक्षक मूल्यांकन प्रपत्र प्रथम छः माही (जनवरी से जून 2023) की ऑनलाइन प्रविष्टि 12 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 तक सभी शेष कार्मिको (प्राथमिक एवं माध्यमिक) के लिए एक बार पुनः स्टाफ लॉगिन पर खोला गया है।
📣 कृपया TAF प्रपत्र भरने से शेष रहे सभी कार्मिकों द्वारा इस अवधि में TAF प्रपत्र भरवाए जाने का श्रम करावें, यह सभी कार्मिकों के लिए अंतिम अवसर है। माध्यमिक शिक्षा के व्याख्याता, संस्थाप्रधान, माॅडल विद्यालय के शिक्षक एवं संस्थाप्रधान हेतु TAF प्रपत्र भरने की अवधि यथावत रहेगी (दिनांक 12 सितम्बर 2023 से 20 सितम्बर 2023 के मध्य)
धन्यवाद।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें