परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

राहत: फिलहाल शिक्षकों को विद्यार्थियों की उपस्थिति मोबाइल एप से नहीं लेनी होगी


 

राहत: फिलहाल शिक्षकों को विद्यार्थियों की उपस्थिति मोबाइल एप से नहीं लेनी होगी

सीकर. शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के लिए राहतभरी खबर है। शिक्षा विभाग ने कक्षाध्यापकों की ओर से मोबाइल एप पर विद्यार्थियों की ली जाने वाली ऑनलाइन उपस्थिति पर आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी है। कक्षाध्यापको को 3 अक्टूबर से शाला दर्पण पोर्टल पर मोबाइल एप के माध्यम से विद्यार्थियों की उपस्थिति अपलोड करनी थी, लेकिन पहले ही दिन आई तकनीकी खराबी की वजह से विभाग की यह योजना मंगलवार से शुरू नहीं की जा सकी। अब विभाग ने तकनीकी कारण बताते हुए मोबाइल एप से उपस्थिति को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दी है। इस योजना का शिक्षक संगठहों की ओर से भी विरोध दर्ज कराया था। 


इन संगठनों का कहना है कि एक तरफ विभाग शिक्षकों को मोबाइल का उपयोग शाला में करने पर प्रतिबंधित करता है और दूसरी तरफ उन्हे अपने मोबाइल पर आन लाइन उपस्थिति का एप डाउनलोड कर उपस्थिति के लिए पाबंद करता हैं। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 30 सितम्बर के अंक में शिक्षक व विद्यार्थियों की पीड़ा को उजागार किया था। शिक्षा विभाग के इस आदेश से शिक्षकों में काफी आक्रोश था। आदेश के स्थगित होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी। राजस्थान पत्रिका ने शिक्षकों की पीड़ा को प्रमुखता से उजागर किया था।-उपेन्द्र शर्मा, महामंत्री, राजस्थान शिक्षक शेखावत

राहत: फिलहाल शिक्षकों को विद्यार्थियों की उपस्थिति मोबाइल एप से नहीं लेनी होगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें