परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

एमजी स्कूल के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक दे सकेंगे विकल्प



 एमजी स्कूल के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक दे सकेंगे विकल्प

बांसवाड़ा. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में टीचर्स और प्रिंसिपल की पोस्टिंग के लिए पिछले दिनों हुई परीक्षा में उत्तीर्ण तृतीय श्रेणी के शिक्षक अब जिलों के लिए विकल्प भर सकेंगे। मंगलवार मध्यरात्रि तक ऑप्शन भरे की प्रक्रिया हुई। अब उपलब्ध पदों के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी। फिलहाल तृतीय श्रेणी लेवल प्रथम के शिक्षक ही ऑप्शन दे सकेंगे। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के जिलाध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि संगठन ने शिक्षा मंत्री से विकल्प देने की मांग रखी थी। राज्य के तीन हजार से ज्यादा महात्मा गांधी स्कूलों में तृतीय श्रेणी के 15 हजार पद खाली हैं। 


इन पदों को भरने के लिए शिक्षा विभाग ने अपने ही सरकारी स्कूल में कार्यरत शिक्षकों की परीक्षा ली। इसमें उत्तीर्ण होने वालों को एक से दूसरे जिले में पदस्थापन का विकल्प दिया है। पिछले पांच साल से सरकार ने किसी भी तृतीय श्रेणी शिक्षक का ट्रांसफर नहीं किया है। ऐसे में अपने गृह जिले में आने के लिए शिक्षकों को यह अवसर मिल है। अंग्रेजी माध्यम में पढ़े शिक्षकों को यह नियुक्ति संबंधित जिले में विकल्प देने के बाद पद खाली होने की स्थिति में देकर पदस्थापन किया जाएगा। प्रदेश संयुक्त महामंत्री अशोक शर्मा ने बताया कि इन सफल शिक्षकों को शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन से संबंधित जिले की रिक्तियों को भरने का मौका दिया है। उम्मीद है कि इस विकल्प के बाद जैसलमेर, बाड़मेर, उदयपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, बांसवाड़ा सहित सभी किसी भी जिले में कार्यरत शिक्षक अपने गृह जिले में रिक्त पद के लिए आवेदन कर सकता है। इसी ऑप्शन की मदद से उसे गृह जिला मिलेगा।


एमजी स्कूल के लिए तृतीय श्रेणी शिक्षक दे सकेंगे विकल्प Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें