परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 4 अक्टूबर 2023

पंचायत शिक्षकों पर बरसे जोशी, डोटासरा ने संभाली बात



 पंचायत शिक्षकों पर बरसे जोशी, डोटासरा ने संभाली बात

राजसमंद . नाथद्वारा में सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम समाप्ति के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी एक साथ थे। पंचायत शिक्षकों ने डोटासरा से मिलकर नियमितीकरण की मांग रखी। शिक्षक डोटासरा को अपनी व्यथा बता रहे थे, तब जोशी ने कहा, काम की बात करें। इस पर शिक्षकों ने कहा कि हमारा नियमितीकरण करवाएं। जोशी ने बात खत्म करने को कहा, तो शिक्षक बोले, हमारी बात कहां खत्म हुई। इस दौरान बहसबाजी की स्थिति बन गई। गोविंद सिंह डोटासरा ने बात संभालते हुए शिक्षकों को आश्वस्त किया।वह अपनी बात लेकर आए। मैंने उनसे यही कहा कि काम की बात करो। जो वस्तुस्थिति है, वह बताने को कहा था। -सीपी जोशी, विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक नाथद्वारा


पंचायत शिक्षकों पर बरसे जोशी, डोटासरा ने संभाली बात Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें