
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को आईआईटी संस्थानों से मिलेगा मार्गदर्शन
बांसवाड़ा. जिले में पीएमश्री योजना के तहत चयनित 11 स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क सॉफ्टवेयर व आईआईटी संस्थानों से मार्गदर्शन उपलब्ध कराया जाएगा। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त ने इस संबंध में सभी जिलों के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किए हैं। प्रथम चरण में बांसवाड़ा जिले में चयनित 11 विद्यालयों के संस्थाप्रधानों की एक बैठक अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई। जैन ने संस्थाप्रधानों को बताया कि यह सॉफ्टवेयर विद्यार्थियों को प्रोजेक्ट वर्क व इंटरक्टिव लर्निंग में सहयोगी रहेगा।
परिषद ने पीएमश्री योजना के 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की सूचना गूगल फॉर्म लिंक से भरने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी की ई-मेल आईडी और मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। सॉफ्टवेयर व प्रोग्राम के संबंध में जानकारी विद्यार्थी तथा अभिभावक के ई-मेल व मोबाइल नम्बर पर भेजी जाएगी। सहायक परियोजना समन्वयक धर्मेन्द्र सिंह चारण ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम अधिकारी महेश पानेरी ने संस्थाप्रधानों को अपने विद्यालय के नाम से पूर्व पीएमश्री लिखवाने तथा पीएमश्री योजना का लोगो प्रवेष द्वार पर लगवाने को कहा। संस्थाप्रधानों ने अपने विद्यालयों में हुए कार्यो के बारे में अवगत करवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें