परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 23 मार्च 2023

सब्जेक्ट टीचर की कमी से नहीं रुकेगा कोर्स, स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी



 सब्जेक्ट टीचर की कमी से नहीं रुकेगा कोर्स, स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी

फिलहाल 10वीं-12वीं के लिए शुरू की योजना

जोधपुर: अब स्कूलों में अवकाश पर रहने वाले विषयाध्यापकों या विषयाध्यापकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। इसके लिए अब स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होगी। बच्चों और अभिभावकों में इसके प्रति जागरूकता लाने का जिम्मा शिक्षा विभाग ने फील्ड में रहने वाले शिक्षाधिकारियों को दिया है। वे अब अभिभावकों को बताएंगे कि बच्चे का कोर्स अब अधूरा नहीं रहेगा और किस समय किस विषय की ऑनलाइन कक्षा प्रारंभ होगी।

यह जानकारी फील्ड में जाने वाले शिक्षाधिकारी (संयुक्त निदेशक, सीडीईओ, डीईओ, सीबीईओ, समसा एडीपीसी, पीईईओ, यूसीईओ आरपी) देंगे। हालांकि अभी यह प्रायोगिक तौर पर परीक्षा की तैयारी को देखते हुए दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए शुरू किया गया है। अगर यह प्रयोग सफल होता है शिक्षा विभाग इसको अन्य कक्षाओं पर भी लागू करने की योजना बना रहा है।


इन एप के जरिये पढ़ाएंगे

शिक्षा विभाग संबंधित विषय की डिजिटल अध्ययन सामग्री जिसमें दीक्षा एप, डिजिटल दक्ष शिक्षक, आईसीटी लैब, स्मार्ट टीवी और अन्य माध्यमों के अलावा डिजिटल स्टूडियो के उपयोग से बच्चों के कोर्स में आने वाली दिक्कतों को पूरा करवाएगा।


ऑनलाइन पीरियड शेड्यूल जारी

सोमवार को प्रथम कालांश में दोपहर 12:30 से दोपहर 1:00 बजे तक गणित, द्वितीय कालांश में शाम 4:00 से 4:30 बजे तक भौतिक विज्ञान, मंगलवार को प्रथम कालांश में दोपहर 12:30 से दोपहर 1:00 बजे तक भौतिक विज्ञान, द्वितीय कालांश में शाम 4:00 से 4:30 बजे तक जीव विज्ञान, बुधवार को प्रथम कालांश में दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक अंग्रेजी, द्वितीय कालांश में शाम 4:00 से 4:30 बजे तक हिंदी, गुरुवार को प्रथम कालांश में दोपहर 12:30 से दोपहर 1:00 बजे तक गणित, द्वितीय कालांश में शाम 4:00 से 4:30 बजे तक भौतिक विज्ञान, शुक्रवार को प्रथम कालांश में दोपहर 12:30 से दोपहर 1:00 बजे तक रसायन विज्ञान, द्वितीय कालांश में शाम 4:00 से 4:30 बजे तक जीव विज्ञान की ऑनलाइन कक्षा लगेगी। 

सब्जेक्ट टीचर की कमी से नहीं रुकेगा कोर्स, स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई होगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें