पदोन्नत 9762 वाइस प्रिंसिपल को पोस्टिंग की तैयारी, अस्थाई सूची जारी
बीकानेर | वाइस प्रिंसिपल पदों पर 2022-23 डीपीसी से चयनितों में से 9762 को पोस्टिंग के लिए प्राथमिकता श्रेणी की अस्थाई सूची जारी हो गई है। आपत्तियां मंगलवार 28 मार्च तक दी जा सकेंगी। आपत्तियों के बाद अंतिम प्राथमिकता श्रेणी सूची जारी होनी है। सूची से काउंसलिंग के आधार पर स्कूल चयन करवा कर पोस्टिंग की प्रक्रिया अपनाई जानी
उप प्राचार्य की अस्थाई वरिष्ठता सूची देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
है। शिक्षक संगठन ऑफलाइन काउंसलिंग करवाने की मांग कर रहे हैं जबकि विभाग स्तर पर अब ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया अपनाई जाने लगी है। अभी बोर्ड की 10वीं 12वीं की परीक्षाएं चल रही है जिन का समापन 12 अप्रैल को होगा इसलिए वाइस प्रिंसिपल के पदों पर पोस्टिंग 12 अप्रैल के बाद ही होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें