सरकारी स्कूलों का निरीक्षण अब एप से, केवल जेडी ही ग्रीन जोन में
शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में अब अधिकारी नए मोडिफाइड एप के जरिए निरीक्षण कर रहे हैं। शिक्षा विभाग की 22 मार्च तक जारी रिपोर्ट देखें तो संभागीय संयुक्त निदेशक के अलावा एक भी शिक्षाधिकारी एप पर ग्रीन जोन हासिल नहीं कर पाया है। एप में नए फीचर्स दिए अधिकारियों को एक माह बीत चुका है, उसके बावजूद अधिकारी विभाग के दिए गए रैंडम चयनित स्कूलों का निरीक्षण करने नहीं पहुंचे हैं। एप पर ग्रीन कलर 75 प्रतिशत से अधिक स्कूलों के निरीक्षण पर मिलता है। जबकि 50 से 75 प्रतिशत तक यलो, 50 प्रतिशत से कम पर ऑरेंज व शून्य पर रेड कलर दिया जाता है।
रिकॉर्ड देखें तो संयुक्त निदेशक प्रेमचंद सांखला ने 80 प्रतिशत टारगेट हासिल किया है। वहीं उनके कार्यालय के एडीईओ ने 10 प्रतिशत, सीडीईओ डॉ. भल्लूराम ने 63, डीईओ माशि डॉ. इंसाफ खां जई ने शून्य, उनके कार्यालय के एडीईओ शून्य निरीक्षण करने गए। डीईओ प्रारंभिक के पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने 37.5%, उनके कार्यालय के एडीईओ ने 12.5%, एडीपीसी ने 50%, कार्यालय के एपीसी ने शून्य व पीओ ने 43.75 प्रतिशत स्कूलों का निरीक्षण किया। ये सभी निरीक्षण प्रतिशत में विभागीय रिकॉर्ड अनुसार है। इसी प्रकार जिले के अन्य शिक्षा कार्यालयों में भी अधिकारियों ने निरीक्षण कम किया।
पाबंद कर नोटिस देंगे
जिन्होंने निरीक्षण नहीं किया है, उनको पाबंद करेंगे। नोटिस देंगे। - प्रेमचंद सांखला, संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा, जोधपुर संभाग

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें