परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 21 मार्च 2023

गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति की मांग को लेकर" हमें पढ़ाने दो के नारे" के साथ सरकारी शिक्षकों धरना जारी



गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति की मांग को लेकर" हमें पढ़ाने दो के नारे" के साथ सरकारी शिक्षकों धरना जारी

सीकर. गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति की मांग को लेकर हमें पढ़ाने दो के नारे के साथ सरकारी शिक्षकों का कलेक्ट्रेट पर धरना सोमवार को भी जारी रहा। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के साथ इस दौरान अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ तथा राजस्थान संस्कृत शिक्षा विभागीय संघ के शिक्षकों ने भी नारेबाजी करते हुए शिक्षकों से गैर शैक्षिक कार्य नहीं करने की मांग की। 


एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। धरना प्रभारी सुमन भानुका ने बताया कि पिपराली ब्लॉक के शिक्षक ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप आर्य, प्रबोधक संघ अध्यक्ष महेंद्र भगत व संस्कृत शिक्षक जिलाध्यक्ष अनिल भारद्वाज के नेतृत्व में इस दौरान मामराज काजला, दिनेश छब्बरवाल, महावीर भूखर, हरफूल सिंह जाखड, महेश आबूसरिया, इन्द्रपाल फगेडिय़ा, परमेश्वर लाल, सांवरमल धींवा, सुभाष भास्कर, संजीव मूंड, शहजाद अली, भागीरथ सुंडा, चंद्रप्रकाश शर्मा, साबूद्दीन मणियार, श्रीनिवास नेहरा, महेंद्र काजला, हरलाल दंतुसलिया, महेंद्र कुमार, सुभाष स्वर्णकार व नरेश मीणा धरने में शामिल रहे। जिन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन को जारी रखने की बात कही।


गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्ति की मांग को लेकर" हमें पढ़ाने दो के नारे" के साथ सरकारी शिक्षकों धरना जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें