न्यूनतम मानदेय बढ़ाने की मांग
बांसवाड़ा अखिल राजस्थान विद्यालय मिड डे मील कुक कम हेल्पर रसोईया संघ की बैठक उपाध्याय पार्क में हुई। इसमें न्यूनतम मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष लक्ष्मणलाल चरपोटा ने अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष मांगीलाल निनामा एवं विशिष्ट अतिथि संभागीय अध्यक्ष शांतिलाल खराड़ी, वागड़ प्रभारी नानूलाल मसार रहे। बैठक में न्यूनतम मानदेय बढ़ाने के अतिरिक्त, 10 वर्ष पूर्ण कर चुके रसोइयों को बिना परीक्षा एवं शर्तों के अस्थाई नियुक्ति करने, जनजाति आश्रम में कार्यरत रसोइयों को स्थायी करने, नियुक्ति तिथि से कर्मचारी पंजिका में हस्ताक्षर कराने की मांग की। बैठक में जीवतराम, राजीव, धनपाल डोडियार, राकेश निनामा, मोहन चरपोटा आदि उपस्थित रहे।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें