परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

जुलाई से सीकर जिले में खुलेंगी 21 नई महात्मा गांधी स्कूल, 58 स्कूलों का भेजा प्रस्ताव



 जुलाई से सीकर जिले में खुलेंगी 21 नई महात्मा गांधी स्कूल, 58 स्कूलों का भेजा प्रस्ताव

सीकर. शिक्षा विभाग की ओर से सीकर जिले में जुलाई-2023 से 21 नई महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोली जाएगी। विभाग व डीईओ स्तर पर इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इसके साथ ही विभाग की ओर से सीकर जिले की पांच हजार आबादी वाली 58 ग्राम पंचायतों में नए महात्मा गांधी स्कूल खोलने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा है। इन 58 स्कूलों के भवन, संसाधन, आबादी, ग्राम पंचायत के आसपास के क्षेत्र में स्थित स्कूलों की संख्या, जनसंख्या घनत्व आदि सहित समस्त जानकारी प्रस्ताव में भेजी गई है। सीकर जिले में अभी कुल 129 महात्मा गांधी स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। ऐसे में इन स्कूलों के खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे-बच्ची भी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में पढ़ सकेंगे। महात्मा गांधी स्कूल्स में प्रवेश के लिए 4 मई से 9 मई तक ऑफलाइन आवेदन जमा किए जाएंगे। डीईओ शीशराम कुल्हरी ने बताया कि महात्मा गांधी स्कूलों में स्टाफ संविदा पर लगाया जाएगा। इसके लिए आवेदन लिए जाएंगे।


पहले से बंद स्कूलों में संचालित होंगी 21 नई स्कूल

सीकर जिले में जुलाई माह से खुलने वाले 21 नए महात्मा गांधी स्कूलों को पहले पांचवीं तक खोली जाएंगी। इसके बाद हर वर्ष कक्षाएं आगे बढ़ेंगी वैसे 12वीं कक्षा तक क्रमोन्नत होती जाएंगी। राज्य सरकार ने पहले जिन स्कूलों को मर्ज किया था उन्हीं में ये महात्मा गांधी स्कूल खोले जा रहे हैं। ऐसे में इनमें आधारभूत संसाधन, कक्षाकक्ष, फर्नीचर आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही इन स्कूलों में बिजली-पानी आदि की व्यवस्था भी की जा रही है।


12 मई को निकाली जाएगी लॉटरी

11 मई को प्राप्त हुए आवेदन पत्रों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। 12 मई 2023 को जिला शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में लॉटरी निकाली जाएगी। सत्र 2023-24 के लिए रिक्त सीटों के हिसाब से विद्यार्थियों को विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन दिए जाएंगे। 15 मई 2023 को विद्यालय में प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यालयों की सूची विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी। शिक्षण कार्य 1 जुलाई 2023 से शुरू होगा।महात्मा गांधी स्कूल्स में प्रवेश के लिए 4 मई से 9 मई तक आवेदन जमा किए जाएंगे


जुलाई से सीकर जिले में खुलेंगी 21 नई महात्मा गांधी स्कूल, 58 स्कूलों का भेजा प्रस्ताव Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें