बेरोजगारों की नौकरी की खुशियां नजदीक, 361 को इसी माह नियुक्ति
सीकर. बेरोजगारों के लिए भी राहतभरी खबर है। बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक के पद पर चयनित बेरोजगारों को शिक्षा विभाग ने इसी महीने नौकरी देने की पूरी तैयारी कर ली है।जिले में 361 चयनित बेरोजगारों को नौकरी मिलनी है। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा शिक्षा ने परामर्श शिविरों के लिए सूची जारी कर दी है। इसके लिए अभ्यर्थियों से आपत्ति भी मांगी गई है।
अभ्यर्थियों को श्रेणी सहित अन्य में आपत्ति होने पर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में परिवेदना दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों के परामर्श शिविर के लिए अंतिम सूची जारी होगी। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थियों के स्कूल आवंटन के लिए परामर्श शिविर 12 व 13 अप्रेल को मारू स्कूल में आयोजित होंगे। पहले दिन यानि 12 अप्रेल को क्रम संख्या एक से 200 व दूसरे दिन 13 अप्रेल को 201 से 361 तक के अभ्यर्थियों के लिए परामर्श शिविर का आयोजन होगा।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें