परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

अन्य स्कूल में दाखिला लेने पर भी मिलेगा आरटीई का फायदा



 अन्य स्कूल में दाखिला लेने पर भी मिलेगा आरटीई का फायदा

बाड़मेर. शिक्षा का अधिकार आरटीई का दायरा इस सत्र में आठवीं से बढ़ाकर नवीं से बारहवीं कक्षा तक कर दिया गया है। पूर्व में जहां यह था कि उसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को ही अगली कक्षा में आरटीई का फायदा मिलना था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। किसी अन्य स्कूल में भी प्रवेश लेने पर आरटीई के तहत प्रवेश मिलेगा। आरटीई की पुनर्भरण राशि दो किस्तों में जारी होगा। पहली किस्त विद्यार्थियों के खाते में आवेदन पूर्ण करने पर मिलेगी जबकि दूसरी किस्त पूरा सत्र पढ़ाई करने के बाद मिलेगी।


प्रदेश के निजी विद्यालयों में शिक्षा को लेकर आरटीई के तहत निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है। इसमें पूर्व में जहां छात्रों को आठवीं तक निशुल्क प्रवेश मिलता था। इसको लेकर 25 फीसदी सीटें प्रति कक्षा आरटीई के तहत रहती है, जिनकी निर्धारित फीस का पुनर्भरण राज्य सरकार सीधे निजी विद्यालयों को देती है। अब सरकार ने बारहवीं तक आरटीई के तहत प्रवेश देने की घोषणा की है। इसको लेकर इस सत्र में नवीं कक्षा में नियम लागू होगा। आठवीं में आरटीई का फायदा ले चुके छात्र इसके पात्र होंगे। संबंधित विद्यालय या अन्य विद्यालय में प्रवेश के दौरान उनको ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। योजना के पात्र बालक जिस विद्यालय में अध्ययनरत है उसी या अन्य गैर सरकारी विद्यालय जो पीएसपी पोर्टल पर पंजीकृत है, में आवेदन कर सकते हैं। उसे उक्त विद्यालय में उच्च कक्षा तक अध्ययनरत रहना अनिवार्य होगा। ग्यारहवीं में इच्छित संकाय नहीं होने की स्थिति में उसको पीएसपी पोर्टल पर पंजीकृत अन्य विद्यालय में आवेदन करना होगा। बालक को सामान्य विद्यार्थी तरह की प्रवेश मिलेगा और स्वत: ही योजना के तहत विद्यालय व डीईओ की लॉगिंग पर नाम प्रदर्शित होगा।


दस व बीस फीसदी यूनिट कॉस्ट

विभाग की ओर से तय नोम्स के तहत यूनिट कॉस्ट का निर्धारण होगा जिसमें नवीं व दसवीं में यूनिट कॉस्ट दस फीसदी व ग्यारहवीं व बारहवीं में बीस फीसदी होगी। बालकों के निशुल्क अध्ययन को लेकर वास्तविक फीस या यूनिट कॉस्ट में जो भी कम होगी, उसका पुनर्भरण होगा।


नव प्रवेश के दौरान मिलेगा फायदा- आगामी सत्र में आठवीं उत्तीर्ण करने वाले वे बालक जो आरटीई योजना के पात्र है, उनको नवमी कक्षा में प्रवेश के दौरान योजना का फायदा मिलेगा। उनको पार्टल पर आवेदन करना होगा। जिले के आरटीई योजना के लाभार्थी नवीं में प्रवेश के दौरान योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करें।- जेतमालसिंह राठौड़, एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर


दो किस्तों में होगा भुगतान, राशि विद्यार्थियों के खाते में होगी जमा

पात्र बालकों को दो किस्तों में भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके जनआधार से लिंक खाते में किया जाएगा। प्रथम किस्त का पुनर्भरण सत्रांक आरम्भ से भौतिक सत्यापन तक अध्ययनरत रहने पर व द्वितीय किस्त का भुगतान वर्षपर्यन्त अध्ययनरत रहने पर किया जाएगा। पात्रता की जांच जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा की ओर से की जाएगी। विद्यालय की फीस का भी भौतिक सत्यापन करवा कर पोर्टल पर एन्ट्री करवाई जाएगी।

अन्य स्कूल में दाखिला लेने पर भी मिलेगा आरटीई का फायदा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें