Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

गुरुवार, 11 मई 2023

मुरलीधर इंग्लिश स्कूल पहली पसंद, 196 सीटों पर 576 अभ्यर्थी, सुजानदेसर स्कूल में सबसे कम सिर्फ 41 आवेदन



 मुरलीधर इंग्लिश स्कूल पहली पसंद, 196 सीटों पर 576 अभ्यर्थी, सुजानदेसर स्कूल में सबसे कम सिर्फ 41 आवेदन

बीकानेर शहरी क्षेत्र के 10 इंग्लिश मीडियम स्कूलों में रिक्त 1556 सीटों पर कुल 1707 आवेदन आए हैं। शहरवासियों की पहली पसंद मुरलीधर इंग्लिश स्कूल है। यहां पहली से 12वीं कक्षा में रिक्त 196 सीटों पर कुल 576 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वही सबसे कम सुजानदेसर स्थित इंग्लिश स्कूल में 175 सीटों पर केवल 41 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिन स्कूलों में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन आए हैं, वहां पर विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए 12 मई को लॉटरी निकाली जाएगी। शहरी क्षेत्र में मुरलीधर, सूरसागर, एलबीडी सहित मुक्ता प्रसाद स्कूल में निर्धारित सीटों से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।


वही एमएम स्कूल, पवनपुरी दक्षिण विस्तार, भीनासर, सर्वोदया बस्ती और भट्ट स्कूल में निर्धारित रिक्त सीटों से कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन स्कूलों की जिन कक्षाओं में रिक्त सीटों की तुलना में आवेदन काम आए हैं वहां लॉटरी की जरूरत नहीं होगी। यहां प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी सीटें खाली रहेंगी। दरअसल, अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवी में 30, कक्षा 6 से 8 में 35, कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थी प्रति सेक्शन निर्धारित है। जबकि प्री-प्राइमरी कक्षा में प्रति कक्षा 25 सीट उपलब्ध है।


स्कूलवार रिक्त पदों की सूची

स्कूल रिक्त आवेदन

मुरलीधर 96 576

सूरसागर 126 227

एमएम स्कूल 198 179

एलबीडी 153 207

सर्वोदया बस्ती 157 106

स्कूल रिक्त आवेदन मुक्ता प्रसाद 96 148 पवनपुरी 157 78 भीनासर 141 90 सुजानदेसर - 175 41 भट्टठ स्कूल - 157 55


रिक्त सीटों पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश

शहरी क्षेत्र के जिन इंग्लिश मीडियम स्कूलों में सीटें रिक्त रह गई है वहां पहली से आठवीं में विद्यार्थी पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 12 मई के बाद भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। दरअसल, पहली से आठवीं कक्षा में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत सत्र पर्यंत प्रवेश का प्रावधान है। महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिन स्कूलों में रिक्त सीटों से अधिक आवेदन आए हैं, वहां पर 12 मई को लॉटरी के जरिए अभ्यर्थियों का वरीयता क्रम निर्धारित किया जाएगा। - ओमप्रकाश गोदारा, एडीईओ शैक्षिक, माध्यमिक


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें