शिक्षकों के लिए सीसीआरटी प्रशिक्षण 12 से आरम्भ
बाड़मेर सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र नई दिल्ली संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ओर से शिक्षकों के लिए नए पाठ्यक्रम प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा राजन शर्मा ने बताया कि उपनिदेशक सीसीआरटी ने 3 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी किए हैं। सीसीआरटी के जिला समन्वयक ओम जोशी ने बताया कि 12 जून से उदयपुर में कठपुतली , 14 जून से हैदराबाद में क्राफ्ट, 3 जुलाई से नई दिल्ली में कठपुतली, 3 जुलाई से हैदराबाद में ओरिएंटेशन, 5 जुलाई से गुवाहटी में क्राफ्ट, 10 जुलाई से उदयपुर में प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण, 18 जुलाई से दमोह मध्य प्रदेश में क्राफ्ट, 2 अगस्त से हैदराबाद में प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण, 3 अगस्त से गुवाहटी में ओरियंटेशन और 21 अगस्त से नई दिल्ली में स्कूली शिक्षा में संग्रहालय की भूमिका विषयक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा।
जोशी ने बताया कि कठपुतली और क्राफ्ट के प्रशिक्षण प्रारंभिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए और ओरियंटेशन, प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक संरक्षण और संग्रहालय के प्रशिक्षण माध्यमिक शिक्षा के शिक्षकों के लिए आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन प्रशिक्षणों में 52 वर्ष से कम उम्र के शिक्षक निशुल्क भाग ले सकते हैं। इसके लिए वे सीसीआरटी के जिला समन्वयक ओम जोशी अथवा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा और प्रारंभिक शिक्षा से संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी तरह के प्रशिक्षण भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से शिक्षकों के लिए आयोजित किए जाते हैं। कोरोना काल के बाद से यह प्रशिक्षण बंद थे जो अब पुन: शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने इन प्रशिक्षण में अधिक से अधिक नवाचारी शिक्षकों को भाग लेने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें