Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शुक्रवार, 9 जून 2023

शिक्षक भर्ती: पास अभ्यर्थियों का होगा डबल वेरिफिकेशन



 शिक्षक भर्ती: पास अभ्यर्थियों का होगा डबल वेरिफिकेशन

सीकर .शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 के परिणामों ने अब रफ्तार पकड़ी ली है। शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम के बाद लेवल द्वितीय के भी सामाजिक तथा विज्ञान-गणित का परिणाम जारी हो गया है। इस बीच शिक्षा विभाग ने चयनित शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए विभाग ने चयनित अभ्यर्थियों का डबल वेरिफिकेशन किया जाना तय किया है। जो पहले अभ्यर्थी के मूल निवास वाले जिले में और बाद में नियुक्ति वाले जिले में होगा। इसके लिए शिक्षा निदेशक ने हाल में हुई वीसी में शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भी दे दिए हैं। इसी सप्ताह में अंग्रेजी सहित अन्य विषयों का परिणाम जारी होने संभावना है। इधर, पदों से दोगुने अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन प्र₹िया थोड़ी लंबी चलेगी। ऐसे में चयनित अभ्यर्थियों को अगस्त-सितम्बर महीने में नियुक्ति मिलने की संभावना है।


दो गुना अभ्यर्थी हुए पास

शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम में राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दो गुना अभ्यर्थियों को पास किया जा रहा है। दस्तावेजों का सत्यापन पास सभी अभ्यर्थियों का ही होगा। सत्यापन में अनुपस्थित, अधूरे या फर्जी दस्तावेज वाले अभ्यर्थियों को बाहर कर बाकी चयनित अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी।


इनका कहना है

शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का पहले निवास वाले जिले और फिर नियुक्ति वाले जिले में वेरिफिकेशन होगा। इस संबंध में शिक्षा निदेशक ने हाल में हुई एक वीसी में निर्देश दिए हैं।-घीसाराम भूरिया, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी


यूं होगा डबल वेरिफिकेशन

डबल वेरिफिकेशन के लिए शिक्षा निदेशालय चयनित अभ्यर्थियों की सूची जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजेगा। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज मंगवाकर उनकी जांच करेगा। सत्यापन में दस्तावेज सही पाए जाने पर अभ्यर्थी की नियुक्ति के लिए अभिशंषा होगी। इस अभिशंषा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए जिला आवंटित होगा। जहां भी कार्यग्रहण से पहले अभ्यर्थी के दस्तावेज फिर से जांचे जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें